बिहार

bihar

मोतिहारी में रसोई गैस सिलेंडर लीकेज से ब्लास्ट, पड़ोसी सहित चार लोग झुलसे - gas cylinder blast

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 19, 2024, 5:35 PM IST

Gas cylinder blast in Motihari मोतिहारी के टिकुलिया गांव में रसोई गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से महिला, उसका बेटा-बेटी और पड़ोसी झुलस गए. इन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि लीकेज के कारण सिलेंडर में आग पकड़ी थी. पढ़ें, विस्तार से.

मोतिहारी में गैस सिलेंडर ब्लास्ट
मोतिहारी में गैस सिलेंडर ब्लास्ट

मोतिहारीः पूर्वी चंपारण जिला के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र स्थित टिकुलिया गांव में रसोई गैस सिलेंडर ब्लास्ट में दो महिला समेत चार लोग झुलस गए. ग्रामीणों के सहयोग से सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां, डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. जख्मियों में महिला और उसे बचाने आये पड़ोसी की स्थिति गंभीर बनी हुई है. सिलेंडर में लीकेज होने के कारण विस्फोट होने की बात बतायी जा रही है.

क्या है मामलाःघटना गुरुवार रात की बतायी जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार टिकुलिया गांव के रहने वाले हरि किशोर प्रसाद के घर पर गुरुवार को ही सिलेंडर की डिलेवरी हुई थी. जो सिलेंडर आया था उसे घरवालों ने किचन में रख दिया. शाम में जब उनकी पत्नी पूनम देवी गैस जलाने के लिए लाइटर जलाया तो सिलेंडर में आग पकड़ लिया. जिसके बाद विस्फोट हुआ और आग पूरे घर में पकड़ ली. आशंका जतायी जा रही है कि उसी नये सिलेंडर में लीकेज था.

बचाने के क्रम में पड़ोसी भी झुलसाः इस दौरान घर में मौजूद लोग झुलस गये. घर के बच्चों ने अपनी मां को बचाने की कोशिश की, तो वह भी झुलस गए. जख्मी बच्चों में प्रिंस कुमार और आंचल कुमारी शामिल है. आग देखकर हरि किशोर का पड़ोसी श्रीभगवान कुमार आया. उनलोगों को बचाने के प्रयास में वह भी झुलस गया. बाद में मौके पर और लोग भी जुट गये. सभी ने मिलकर आग पर काबू पाया. उनलोगों को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों के अनुसार जख्मियों का इलाज किया जा रहा है. दो लोगों की स्थिति गंभीर है.

गैस सिलेंडर लेते समय बरतें सावधानीः आप जब भी गैस सिलेंडर घर पर लाएं तो उसे चेक कर लें. गैस सिलेंडर लीक के बारे में पता करने के लिए पानी की मदद ले सकते हैं. सिलेंडर में रेगुलेटर लगाने वाली जगह पर थोड़ा पानी डालें, ऐसे में अगर उसमें से बुलबुले उठ रहे हैं तो यह संकेत होता है कि गैस सिलेंडर लीक है. ऐसा नहीं होने पर गैस सिलेंडर को ठीक माना जाता है. जब भी गैस लीक हो, तो माचिस ना जलाएं. लाइट के स्विच भी ऑन नहीं करें. घर के दरवाजे-खिड़कियां खोल दें. इसके बाद तुरंत रेगुलेटर बंद कर दें.

इसे भी पढ़ेंः बगहा में गैस सिलेंडर फटने से लगी आग, दर्जनों घर जलकर खाक - Lpg Gas Blast In Bagaha

इसे भी पढ़ेंःसुपौल में 2 दर्जन से ज्यादा दुकान और झोपड़ी जलकर खाक, ग्रामीणों में अफरा-तफरी - Fire In Supaul

ABOUT THE AUTHOR

...view details