बिहार

bihar

लोकसभा चुनाव में वोटर्स को रिझाने के लिए नकली नोट खपाने की थी तैयारी, लाखों रुपए बरामद, 2 गिरफ्तार - Fake Note In Gopalganj

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 29, 2024, 6:33 PM IST

Fake Note In Gopalganj: बिहार के गोपालगंज में पुलिस ने जाली नोट गिरोह का खुलासा किया है. इस कार्रवाई में लाखों रुपए के जाली नोट बरामद किया गया है. इस दौरान दो आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है. लोकसभा चुनाव में इसे खपाने की तैयारी थी लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

गोपालगंजःबिहार के गोपालगंज में लाखों रुपए के जाली नोट बरामद किया गया है. पुलिस ने गैंग का खुलासा करते हुए दो सदस्य को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से 1, 04, 100 रुपए जाली नोट बरामद किया गया है. पुलिस ने यह कार्रवाई जिले के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के मधु सरेया गांव में की.

दो आरोपी गिरफ्तारः गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान मांझागढ़ थाना क्षेत्र के मधुसरेया गांव निवासी दशरथ यादव के 24 वर्षीय बेटा संदीप कुमार यादव और पश्चिमी चंपारण जिले के नौतन थाना क्षेत्र के शामपुर कोतराहा गांव निवासी छोटेलाल सहनी के 38 वर्षीय बेटा उमाशंकर सहनी के रूप में की गई है.

गोपालगंज में जाली नोट बरामद

चुनाव में बाधा पहुंचाने की साजिश नाकामः इस संदर्भ में एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति नकली करेंसी को असली नोटों से बदलकर उसे बाजार में चलाते हैं. चुनाव में बड़े पैमाने पर ऐसा करके चुनाव में बाधा पहुंचाने का काम करने वाले हैं. इसी सूचना के आधार पर एक टीम का गठन कर छापेमारी की गई.

"जाली नोट गिरोह का खुलासा हुआ है. सूचना मिली थी कि चुनाव में बड़े पैमाने पर इसे खपाने की तैयारी थी. इसी सूचना पर संदीप कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से 1,02,800 के नकली नोट बरामद हुए. उसकी निशानदेही पर उमाशंकर सहनी को 1300 रुपए नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया गया."-स्वर्ण प्रभात, एसपी, गोपालगंज

बड़ी कामयाबी मान रही पुलिसः उमाशंकर सहनी हिसार थाना से रंगदारी के कांड में जेल जा चुका है. पुछताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि प्रिंटिंग प्रेस से पैसे छपवाते थे और उसको कम मूल्य में बाजार में चलन में ला देते थे. गोपालगंज पुलिस इस कार्रवाई को बड़ी कामयाबी मान रही है.

वोटर्स को रिझाने में इस्तेमाल होने नकली नोटः सूत्रों से खबर मिली है कि चुनाव में वोटरों को रिझाने के लिए नकली नोटों का इस्तेमाल किया जाना था लेकिन पुलिस ने इससे पहले भंडाफोड़ कर दिया. पुलिस आरोपी से पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है. पुलिस पता लगाने में जुटी है कि गैंग के अन्य सदस्य को इस धंधे में शामिल नहीं है.

यह भी पढ़ेंःदियारा इलाके में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चोरी की 17 बाइक के साथ 500 लीटर शराब जब्त - Police raid in Gopalganj

ABOUT THE AUTHOR

...view details