छत्तीसगढ़

chhattisgarh

बीजेपी प्रत्याशी चिंतामणि महाराज ने चुनावी तैयारी को किया डिकोड, सरगुजा के लिए किए बड़े ऐलान - Chintamani Maharaj in Balrampur

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 20, 2024, 10:03 PM IST

Updated : Apr 20, 2024, 11:24 PM IST

सरगुजा बीजेपी प्रत्याशी चिंतामणि महाराज शनिवार को बलरामपुर पहुंचे. यहां उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान हेल्थ सिस्टम में सुधार की बात कही. साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग 343 का निर्माण करने का वादा किया.

Chintamani Maharaj in Balrampur
चिंतामणि महाराज पहुंचे बलरामपुर

सरगुजा के बीजेपी प्रत्याशी चिंतामणि महाराज

बलरामपुर: छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान संपन्न हो चुका है. प्रदेश के सरगुजा लोकसभा सीट से बीजेपी ने कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए चिंतामणि महाराज को टिकट दिया है. इन दिनों चिंतामणि महाराज लगातार जनता के बीच जाकर वोट की अपील कर रहे हैं. सरगुजा लोकसभा सीट पर 7 मई को मतदान होना है. इस बीच भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज शनिवार को रामानुजगंज पहुंचे. ईटीवी भारत ने बीजेपी प्रत्याशी चिंतामणि महाराज से बातचीत की.

स्वास्थ्य सुविधाओं पर देंगे ध्यान: ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान चिंतामणि महाराज ने कहा कि, "रेलवे की सुविधा उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकताओं में शामिल है. इस पर हम विशेष रूप से ध्यान देंगे. रेलवे का विस्तार कराया जाएगा. साथ ही अंबिकापुर के दरिमा एयरपोर्ट से दिल्ली और वाराणसी के लिए सीधे उड़ान की सुविधा पर जोर दिया जाएगा. क्षेत्र में शासकीय अस्पताल तो है, लेकिन वहां बेहतर जांच और उपचार की सुविधाएं उपलब्ध नहीं है. सभी बीमारियों की जांच की बेहतर सुविधा और इलाज की बेहतर व्यवस्था बनाने के लिए मरीजों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अंबिकापुर में उच्च स्तरीय अस्पताल की सुविधा मिले, इसके लिए प्रयास करेंगे."

राष्ट्रीय राजमार्ग 343 का निर्माण हमारी प्राथमिकता: चिंतामणि महाराज ने रामानुजगंज से अंबिकापुर को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 343 के खस्ताहाल स्थिति को लेकर कहा कि, "यह सड़क छत्तीसगढ़ को दूसरे प्रदेशों से जोड़ती है. ऐसे मार्गों का निर्माण प्राथमिकता के साथ किया जाएगा. सरगुजा में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. मैनपाट और रामगढ़ तो अभी चर्चा में आया है, लेकिन इसके अलावा भी कई ऐसे स्थान हैं, जिसको यदि पर्यटन स्थल घोषित किया जाए तो विदेश के भी पर्यटक वहां आएंगे. विदेशी पर्यटकों के यहां आने से जो बेरोजगार युवा हैं, उन्हें भी रोजगार के साधन मिलेंगे."

जानिए कौन हैं चिंतामणि महाराज: चिंतामणि महाराज सरगुजा संभाग के प्रसिद्ध संत गहिरा गुरू के बेटे हैं. वह सरगुजा के सामरी और लुंड्रा विधानसभा से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीतकर विधायक और संसदीय सचिव भी रह चुके हैं. बीते विधानसभा चुनाव में सामरी सीट से टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने नाराज होकर कांग्रेस का दामन छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था. चिंतामणि के पिता संत गहिरा गुरू का भी सरगुजा संभाग के ग्रामीण इलाकों में काफी प्रभाव माना जाता है.

देश के साथ कांग्रेस ने किया छल कपट का काम, राहुल गांधी की महालक्ष्मी योजना नहीं आएगी काम: बृजमोहन अग्रवाल - LOK SABHA ELECTION 2024
सक्सेस स्टोरी: छत्तीसगढ़ की अनुषा पिल्लै बनीं अफसर बिटिया, सिविल सेवा परीक्षा को इस तरह किया क्रैक - Chhattisgarh Anusha Pillay
'डेडीकेशन टास्क और हौसला यूपीएससी की परीक्षा के लिए है जरूरी', ईटीवी से खास बातचीत में बोले कुणाल रस्तोगी - Interview With Kunal Rastogi
Last Updated : Apr 20, 2024, 11:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details