उत्तराखंड

uttarakhand

अल्मोड़ा में कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम में रखी गई ईवीएम, अब 4 जून को आएगा फैसला - EVM Strong Room Sealed Almora

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 21, 2024, 7:04 AM IST

EVMs in Strong Room Almora अल्मोड़ा में सभी पोलिंग बूथ से ईवीएम पहुंच चुकी है. जिसके बाद सभी ईवीएम को कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम में रख दिया गया है. साथ ही स्ट्रांग रूम को सील कर दिया गया है. अब चार जून को ईवीएम मशीनें बाहर निकाली जाएंगी. इसी दिन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला भी होगा.

EVMs in Strong Room Almora
अल्मोड़ा में कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम में रखी गई ईवीएम

अल्मोड़ा: उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर वोटिंग हो चुकी है. इसके साथ ही चुनावी मैदान में उतरे 55 प्रत्याशियों की किस्मत भी ईवीएम में कैद हो गई है. वोटिंग के बाद सभी ईवीएम को स्ट्रांग रूम में पहुंचा दिया गया है. अल्मोड़ा जिले में भी सभी विधानसभाओं के पोलिंग बूथों से ईवीएम मशीन स्ट्रांग रूम में पहुंच चुकी है. जिसके बाद उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच सील कर दिया गया है.

बता दें कि अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा सीट के लिए 6 विधानसभाओं में 920 पोलिंग बूथ बनाए गए थे. इन सभी पोलिंग बूथों से पोलिंग पार्टियां अल्मोड़ा पहुंच गई हैं. अब पोलिंग बूथों से आई ईवीएम को स्ट्रांग रूम में सील कर दिया गया है. अल्मोड़ा में स्ट्रांग रूम नगर से हटके फलसीमा गांव में स्थित आईटीआई में बनाया गया है. शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें स्ट्रांग रूम में रखा गया. इस दौरान निर्वाचन के आला अधिकारी और विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम को सील कर दिया गया.

वहीं, ईवीएम को स्ट्रांग रूम में सील करने के दौरान ऑब्जर्वर सत्य प्रकाश, जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत तोमर, एसएसपी समेत तमाम राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे. जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत तोमर ने कहा कि अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा सीट पर अल्मोड़ा जिले में 6 विधानसभाएं आती हैं. सभी पोलिंग बूथों से पोलिंग पार्टी आ चुकी है. उनसे ईवीएम लेकर स्ट्रांग रूम में रखवा दी गई है.

उन्होंने बताया कि अभी तक चार स्ट्रांग रूम सील कर दिए गए हैं और दो अन्य को भी सील किया जा रहा है. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था तीन लेयर पर की गई है. स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए अर्द्धसैनिक बलों और पुलिस की भारी फोर्स तैनात की गई है. साथ ही सीसीटीवी से भी स्ट्रांग रूम की निगरानी की जा रही है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details