मध्य प्रदेश

madhya pradesh

छिंदवाड़ा में आकाशीय बिजली गिरने से CCTV बंद, नकुलनाथ ने EVM की सुरक्षा बढ़ाने की मांग - Chhindwara Strong CCTV Closed

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 12, 2024, 10:39 PM IST

Updated : May 12, 2024, 11:04 PM IST

एमपी की छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर पहले चरण में मतदान संपन्न हो चुके हैं. मतदान के बाद पीजी कॉलेज के स्टांग रूम में सभी ईवीएम मशीन को रखा गया है. जहां बारिश और आकाशीय बिजली गिरने के चलते यह सीसीटीवी बंद हो गए हैं. हालांकि प्रशासन ने तुरंत इन सीसीटीवी को चालू करवाया है. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ ने सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है.

CHHINDWARA STRONG CCTV CLOSED
नकुलनाथ ने EVM की सुरक्षा बढ़ाने की मांग (ETV Bharat)

छिंदवाड़ा में आकाशीय बिजली गिरने से CCTV बंद (ETV Bharat)

छिंदवाड़ा। एमपी के छिंदवाड़ा में पीजी कॉलेज के स्ट्रांग रूम अचानक आंधी तूफान और बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से कुछ विधानसभा क्षेत्र के सीसीटीवी के स्क्रीन बंद हो गए है. सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने सीसीटीवी चालू करवाए. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी और सांसद नकुलनाथ में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है.

स्ट्रांग रूम में गिरी बिजली बंद हुए सीसीटीवी

छिंदवाड़ा लोकसभा सीट के मतदान के बाद ईवीएम मशीनों को पीजी कॉलेज के स्ट्रांग रूम में रखा गया है. अचानक मौसम में बदलाव आया. इस दौरान आंधी तूफान के साथ आकाशीय बिजली गिरने से स्ट्रांग रूम के तीन विधानसभा क्षेत्र के कैमरे बंद हो गए हैं. जिसमें छिंदवाडा, जुन्नारदेव और अमरवाड़ा शामिल है. तत्काल मौके पर मौजूद रक्षा कर रहे कांग्रेस और भाजपा के एजेंटों ने अपर कलेक्टर केसी बोपचे को सूचना दी. मौके पर तत्काल अधिकारी पहुंचे. उन्होंने ऑपरेटर की मदद से 45 मिनट की मशक्कत के बाद बंद सीसीटीवी दुरुस्त करवाए.

नकुलनाथ ने ये उठाई मांग

अपर कलेक्टर केसी बोचपे ने बताया कि उन्होंने बताया कि 'आकाशीय बिजली गिरने से कुछ कैमरे बंद हो गए थे, चालू करवा दिए गए हैं. स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए पर्याप्त बल लगा है. वहीं कांग्रेस भाजपा के एजेंट भी संतुष्ट हैं. सांसद नकुल नाथ ने X पर ट्वीट कर सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है. नकुलनाथ ने लिखा है कि 'छिंदवाड़ा में आकाशीय बिजली गिरने से स्ट्रॉग रूम के सीसीटीवी खराब होने की सूचना प्राप्त हुई. इस घटना की जानकारी के विषय में संबंधित अधिकारी से फोन पर जल्द ही समस्या का निराकरण करने हेतु चर्चा हुई. स्ट्रांग रूम में छिंदवाड़ा परिवार का उज्जवल भविष्य है. इसकी पारदर्शिता बनी रहे, इसलिए स्ट्रॉग रूम की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जाए और आगे भी मौसम खराब होने से ऐसी घटना ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए.'

यहां पढ़ें...

रतलाम-झाबुआ सीट में अब तक हुए 18 चुनाव, 7 महिलाओं में एक को मिली जीत

सोमवार को 8 सीटों पर आखिरी जंग, जनता करेगी 74 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला, दांव पर दिग्गजों की साख

तीन लेयर में 34 कैमरों से हो रही निगरानी

बता दें कि सात विधानसभा सीट और वेटेल मतपत्र के लिए 8 स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं. सभी में चार चार कैमरे लगे हैं. वहीं दो कैमरे एक्सट्रा लगाए गए हैं. जिला प्रशासन द्वारा तीन लेयरों में स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की जा रही है. इसकी निगरानी के लिए हर दिन कलेक्टर और एसपी पीजी कॉलेज भी पहुंचते हैं.

Last Updated : May 12, 2024, 11:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details