झारखंड

jharkhand

टिकट कटने के बाद सुनील सोरेन का बयान, राष्ट्रीय नेतृत्व का निर्णय हृदय से स्वीकार, सच्चे सिपाही के तौर पर करता रहूंगा काम - Dumka MP Sunil Soren reaction

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 25, 2024, 8:10 AM IST

Dumka MP Sunil Soren said that decision of national leadership is heartily accepted
Dumka MP Sunil Soren said that decision of national leadership is heartily accepted

Dumka MP Sunil Soren reaction. दुमका सांसद सुनील सोरेन ने कहा है कि वो पार्टी के कार्यकर्ता हैं, हमेशा पार्टी की सेवा करता रहूंगा. वो इस फैसले का स्वागत करते हैं. ये बाते उन्होंने टिकट कटने के बाद कही.

दुमकाः भारतीय जनता पार्टी ने 2024 लोकसभा चुनाव में दुमका सीट से पूर्व घोषित प्रत्याशी सुनील सोरेन की जगह सीता सोरेन को टिकट दे दिया है. जैसे ही यह खबर सामने आई सुनील सोरेन ने अपना बयान जारी कर कहा है कि मैं भाजपा का एक निष्ठावान सिपाही हूं और पार्टी की सेवा करता रहूंगा. इस निर्णय का स्वागत करता हूं.

क्या कहा सुनील सोरेन ने

सीता सोरेन को दुमका लोकसभा सीट पर प्रत्याशी बनाये जाने के बाद पूर्व प्रत्याशी सुनील सोरेन जो 2019 के सांसद रह चुके हैं, उन्होंने कहा कि मैं भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्णय को हृदय से स्वीकार करता हूं और दुमका लोकसभा क्षेत्र के भाजपा के सभी सम्मानित पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और मतदाताओं से पार्टी हित में दल के शीर्ष नेतृत्व के निर्णय को स्वीकार करने का आग्रह करता हूं.

उन्होंने कहा कि मेरे जैसे छोटे से कार्यकर्ता को भाजपा ने विधायक और सांसद बनाया. दुमका लोकसभा क्षेत्र से लगातार तीन बार लड़ाया इसके लिए मैं प्रधानमंत्री, राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित पूरे राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करता हूं. सुनील सोरेन ने कहा कि भाजपा के एक निष्ठावान सिपाही के रूप में पार्टी की सेवा करता रहूंगा. अबकी बार भाजपा 400 पार.

सीता सोरेन के आने के बाद बदली परिस्थिति

हम आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने वर्ष 2009, 2014 और 2019 में सुनील सोरेन को दुमका लोकसभा का प्रत्याशी बनाया था. इसमें 2009 और 2014 में सुनील सोरेन की हार हुई. दोनों बार उन्हें झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने हराया. जबकि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में सुनील सोरेन ने शिबू सोरेन को 47 हजार वोटों से हराया था. 2024 के लोकसभा चुनाव में जब भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की थी तो सुनील सोरेन को फिर से टिकट दिया लेकिन इस बीच एक बड़ा राजनीतिक उलटफेर हुआ और शिबू सोरेन की बड़ी पुत्रवधू सीता सोरेन ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया. जिस दिन सीता सोरेन भाजपा में शामिल हुईं, उसी दिन से यह कयास लगाया जा रहा था कि सुनील सोरेन का टिकट कट सकता है और सीता सोरेन दुमका से लोकसभा की प्रत्याशी हो सकती हैं, जो रविवार को सही साबित हुआ.

ये भी पढ़ेंः

बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए पांचवी लिस्ट की जारी, जानिए दुमका-धनबाद और चतरा से कौन है उम्मीदवार

सीता सोरेन की उम्मीदवारी से रोचक हुआ दुमका लोकसभा सीट, भाभी-देवर के बीच हो सकता है चुनावी मुकाबला!

दुमका सांसद सुनील सोरेन ने कहा- 2024 में मेरी जीत तय, कोई टक्कर में नहीं, विकास के मुद्दे पर जनता देगी आशीर्वाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details