छत्तीसगढ़

chhattisgarh

लंबे सफर में जा रहे हैं तो चेक करें अपना ट्रेन स्टेटस, वर्ना सफर हो सकता है कष्टदायक - chhattisgarh trains cancelled

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 12, 2024, 11:14 PM IST

अगर आप भी लंबे सफर में जा रहे हैं तो अपना ट्रेन स्टेटस जरूर चेक कर लें, क्योंकि रेलवे ने फिर तीसरी रेलवे लाइन कनेक्टिविटी के कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है.

chhattisgarh train canceled
छत्तीसगढ़ में कई ट्रेनें रद्द

बिलासपुर:ईस्ट कोस्ट रेलवे के संबलपुर रेल मण्डल के टिटलागढ़-सिंगापुर रोड सेक्शन में नॉन इंटरलोकिंग का काम शुरू होने वाला है. इसे लेकर एक बार फिर कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित कर दिया गया है. रेलवे ने चार ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. साथ ही दो ट्रेनों को देर से चलाए जाने का फैसला लिया है. इसे लेकर रेलवे ने जानकारी दी है कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों को कैंसल किया है, ताकि रेल परिचालन के दौरान हो रहे कार्यों से कोई अनहोनी न हो.

इस कारण रद्द की गई ट्रेनें: दरअसल, बिलासपुर रेलवे प्रशासन की ओर से अधोसंरचना विकास को लेकर ईस्ट कोस्ट रेलवे के संबलपुर रेल मण्डल के अंतर्गत टिटलागढ़-सिंगापुर रोड सेक्शन में तीसरी रेलवे लाइन जोड़ने का काम किया जा रहा है. लांजीगढ़ रोड-आम्बोदला-दहीखालु रेलवे स्टेशनों के बीच तीसरी रेलवे लाइन को जोड़ने का काम हो रहा है. इस काम में नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जाएगा. यह काम 21 से 24 अप्रैल तक किया जाएगा. इसके लिए रेल प्रशासन की ओर से सभी काम को पूरा किया जाएगा. इसी कारण कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा.

ये ट्रेनें हुईं रद्द:

  • 15 से 24 अप्रैल तक रायपुर से चलने वाली 08527 रायपुर-विशाखापटनम स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी.
  • 15 से 24 अप्रैल तक विशाखापटनम से चलने वाली 08528 विशाखापटनम-रायपुर- स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी.
  • 15 से 24 अप्रैल तक रायपुर से चलने वाली 08275 रायपुर-जुनागड़ रोड़ स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी.
  • 16 से 25 अप्रैल तक जुनागड़ रोड़ से चलने वाली 08276 जुनागड़ रोड़-रायपुर स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी.

    ये ट्रेनें देर से चलेंगी:
  • 15 एवं 18 अप्रैल को विशाखापटनम से चलने वाली 18573 विशाखापटनम-भगत की कोठी एक्सप्रेस 02 घंटे 30 मिनट देरी से रवाना होगी.
  • 22 अप्रैल को निजामुद्दीन से चलने वाली 12808 निजामुद्दीन-विशाखापटनम एक्सप्रेस 2 घंटे देरी से रवाना होगी.
सफर करने का बना रहे प्लान तो चेक करें अपना स्टेटस, 30 ट्रेनें फिर हुई रद्द
छत्तीसगढ़ में 45 यात्री ट्रेनें रद्द, यात्रियों की बढ़ी परेशानी
यात्रीगण कृप्या ध्यान दें: SECR रेलवे ने फिर की यात्री ट्रेनें रद्द

ABOUT THE AUTHOR

...view details