छत्तीसगढ़

chhattisgarh

कोरबा में डीएसपीएम पावर प्लांट की 2 यूनिट ठप, 4 जिलों में बिजली व्यवस्था चरमराई - DSPM power plant

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 6, 2024, 11:14 AM IST

Black Out In Korba कोरबा में डीएसपीएम पावर प्लांट की 2 यूनिट ठप होने से चार जिलों में बिजली सप्लाई बाधित हुई है.

Black Out In Korba
डीएसपीएम पावर प्लांट की यूनिट ठप

कोरबा: ऊर्जाधानी कोरबा में बिजली उत्पादन कंपनी की डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी (डीएसपीएम) में पावर प्लांट के 250 मेगावाट की दो यूनिट पूरी तरह से ठप हो गयी. बताया जा रहा है कि अचानक आई तकनीकी खराबी के कारण यूनिट बंद हो गई. इससे ट्रांसमिशन कंपनी की 220 केवी लाइन में गहरा प्रभाव पड़ा जिससे 132 केवी लाइन भी बंद हो गई. इसके कारण बिलासपुर और सरगुजा संभाग में बिजली आपूर्ति बुरी तरह से चरमरा गई.

इन जिलों में ब्लैक आउट की स्थिति:तकनीकी खराबी के कारण कोरबा समेत सरगुजा, विश्रामपुर, कोरिया व आसपास के क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बंद हो गई थी. यह खराबी दोपहर में आई. बिजली कंपनी से जुड़े जानकारों का कहना है कि डीएसपीएम संयंत्र में स्टीम रिलीज होने की तेज आवाज आई. जिसके बाद संयंत्र की दोनों इकाइयां बंद हो गई. इसी पवार प्लांट से से 220 केवी लाइन निकली है. जिससे छुरी स्थित सबस्टेशन में बिजली आपूर्ति होती है. छूरी से 132 केवी में परिवर्तित कर बिजली दूसरे जगहों पर सप्लाई की जाती है. संयंत्र में क्या खराबी आई है. यह अभी भी पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो सका है. शाम तक यही स्थिति बनी रही.

छुट्टी की वजह से अधिकारियों की उपस्थिति भी कम :शुक्रवार को माता कर्मी जयंती की छुट्टी होने के कारण प्लांट में स्टाफ कम था. पवार प्लांट के ट्रिप होने की जानकारी मिलते ही संयंत्र के कार्यपालक निदेशक हेमंत सचदेव समेत अन्य आला अफसर पहुंचे और सुधार कार्य में जुट गए. शुक्रवार को ही विद्युत उत्पादन कंपनी के प्रबंध निदेशक एसके कटियार भी कोरबा प्रवास पर थे. जानकारी मिलने पर कटियार भी संयंत्र पहुंच गए, इधर ट्रांसमिशन और विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी भी सुधार कार्य में जुटे हुए हैं.

रायपुर के गुढ़ियारी में बिजली विभाग के रीजनल ट्रांसफार्मर स्टोर में भयावह आग, रात को सीएम साय ने किया मुआयना - fire in regional transformer store
Rajnandgaon BJP Protest: पानी सप्लाई के समय बिजली बंद करना पड़ा भारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details