बिहार

bihar

पटना में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चला डोर टू डोर अभियान, जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने लोगों को किया जागरूकता - LOK SABHA ELECTION 2024

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 12, 2024, 6:00 PM IST

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन और चुनाव आयोग द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को पटना जिलाधिकारी और निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा छज्जू बाग स्थित अपार्टमेंट में जाकर लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया. जहां सभी को मतों के अधिकार के बारे में बताया गया.

Loksabha Election 2024
पटना में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चला डोर टू डोर अभियान

पटना: राजधानी के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव में मतदान करन के लिए लोगों को जागरूक किया. इस दौरान उन्होंने चल रहे नॉक-द-डोर अभियान में भाग लिया. साथ ही उन्होंने डोर-टू-डोर विजिट कार्यक्रम का निरीक्षण किया. जिलाधिकारी ने मतदाताओं से मुलाकात कर उनसे एक जून को मतदान करने का आह्वान किया.

मतदान प्रतिशत बढ़ाने का लक्ष्य:दरअसल, इस महीने से शुरू हो रहे लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन और चुनाव आयोग द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. उसी कड़ी में शुक्रवार को पटना जिलाधिकारी निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा छज्जू बाग स्थित अपार्टमेंट में जाकर लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया.

असुविधा होने पर दे जानकारी:वहीं, मौके पर मौजूद लोगों से मतदान करने की अपील की. उन्होंने भय मुक्त होकर मतदान करने को कहा. साथ-साथ उन्होंने कहा कि अगर किसी भी तरह की समस्या हो तो वह तुरंत हमसे बताएं और किसी को भी मतदान करने में किसी को कोई असुविधा हो तो भी वह बता सकते. इसके साथ ही पटना डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के गांधी मैदान स्थित दुर्गा गार्डेन्स में पटना जिला में होने वाले चुनाव को सभी मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने का अभियान शुरू किया है.

युवाओं में काफी जोश:वहीं, छज्जू बाग इलाके के लोगों ने आश्वासन भी दिया कि इस बार हम लोग वोट अवश्य करेंगे. साथ ही साथ इस बार के लोकसभा चुनाव में पहली बार मतदान करने वाले युवाओं में काफी जोश देखने को मिल रहा है. वहीं जिला प्रशासन द्वारा एक रैप भी तैयार किया गया है, जिसमें बिहार में बस्ती महिला सशक्तिकरण एवं महिलाओं को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की गई है.

"पटना का वोट प्रतिशत सबसे कम है और इस लोक सभा चुनाव में इसे बढ़ाना है. मेरी सभी लोगों से अपील है कि 1 जून को अपने बूथों पर जाकर फ्री फेयर ट्रांस्पैरेंट तरीके से वोट डालने की अपील की. साथ ही वोट डालकर अधिक से अधिक वोटो की संख्या बढ़े और अपना मतदान करके कम हुए वोट की प्रतिशत को बढ़ाएं." - शीर्षत कपिल अशोक, जिला निर्वाचन पदाधिकारी

इसे भी पढ़े- निर्वाचन आयोग का मतदाता जागरूकता अभियान, 300 बसों को किया रवाना, वोटिंग परसेंटेज पर जोर - Lok Sabha Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details