ETV Bharat / state

चुनाव ट्रेनिंग से गायब मिले 465 कर्मचारी, एक्शन में वैशाली डीएम, FIR की तैयारी - election training in Hajipur

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 12, 2024, 11:27 AM IST

Updated : Apr 12, 2024, 11:39 AM IST

वैशाली डीएम यशपाल मीणा
वैशाली डीएम यशपाल मीणा

Vaishali DM In Action Mode: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर मतदान कर्मियों को लगातार प्रशिक्षण दिया जा रहा है. लेकिन वैशाली में मतदान कर्मियों और पदाधिकारियों के द्वारा प्रशिक्षण के दौरान लापरवाही बरती जा रही है. वैशाली डीएम ने प्रशिक्षण कार्यक्रम से गायब 465 चुनाव कर्मियों शो-कॉज कर जवाब देने को कहा है.

वैशाली: बिहार के वैशाली जिला प्रशासन ने लोकसभा चुनाव ट्रेनिंग में अनुपस्थित कर्मियों को कारण बताओ नोटिस दिया गया है. डीएम यशपाल मीणा ने हाजीपुर में चुनाव ट्रेनिंग में गैर हाजिर रहने वाले 465 मतदान कर्मियों और पिठासिन पदाधिकारियों को शो-कॉज किया है और 24 घंटे के अंदर जवाब तलब किया है. ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई की बात कही गई है.

चुनाव को लेकर प्रशिक्षण कैंप: दरअसल प्रशिक्षण कोसांग मतदान कर्मियों और पीठासीन पदाधिकारों पर प्रशासन की पहली नजर है. लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को सुचारू ढंग से संपन्न करने के लिए सदर प्रखंड के तीन स्थानों पर प्रशिक्षण कैंप का संचालन किया जा रहा है. प्रशिक्षण के दौरान दो बार हाजिरी(अटेंडेंस) ली जा रही है, जिसमें नहीं पहुंचने वाले पर डीएम ने एक्शन लिया है.

कुल 465 मतदान कर्मी अनुपस्थित: बता दें कि पहले दिन 4 अप्रैल को 191 और दूसरे दिन 5 अप्रैल को 104 तीसरे दिन 6 अप्रैल को 75 और चौथे दिन 8 अप्रैल को भी मतदान कर्मी अनुपस्थित पाए गए. जिला प्रशासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए कुल अनुपस्थित 465 मतदान कर्मियों से 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण की मांग की है.

IPRD ने मीडिया को दी जानकारी: वैशाली डीएम यशपाल मीणा के निर्देश पर गायब रहने वाले कर्मियों से जवाब तलब किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार प्रशासन की तरफ से पहले से प्रशिक्षण की सूचना दी गई थी. इसके बावजूद वे गायब रहे. इस बाबत प्रेस रिलीज जारी कर आईपीआरडी वैशाली ने मीडिया से इस बात की जानकारी साझा की है.

"गैरहाजिर रहने वाले सभी मतदान कर्मियों एवं पीठासीन पदाधिकारी को भेजे गए शो-कॉज में अंकित किया गया है कि ट्रेनिंग हेतु नियुक्ति पत्र तामिल कराई जाने और मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से सूचना उपलब्ध कराए जाने के बावजूद वह गैरहाजिर रहे. स्पष्टीकरण प्राप्त होने की स्थिति में प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी."- IPRD प्रेस रिलीज

ये भी पढ़ें: पटना: DM कुमार रवि ने मतदान प्रशिक्षण केंद्रों का लिया जायजा, दिए कई निर्देश

Last Updated :Apr 12, 2024, 11:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.