छत्तीसगढ़

chhattisgarh

डीजे और धूमाल संचालकों ने दी लोकसभा चुनाव बहिष्कार की धमकी,जानिए क्या है मांग ?

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 15, 2024, 5:59 PM IST

Updated : Feb 15, 2024, 6:45 PM IST

Threatened Boycott Lok Sabha Elections बिलासपुर हाईकोर्ट ने डीजे और धूमाल बैंड को लेकर सख्त निर्देश दिए हैं.जिसके बाद पूरे प्रदेश में डीजे और धूमाल बैंड संचालकों को गाइडलाइन का पालन करने को कहा गया है.लेकिन अब डीजे और धूमाल संचालकों ने शासन की सख्ती का विरोध किया है. संचालकों ने विरोध के तौर पर लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने की धमकी दी है.

Threatened Boycott Lok Sabha Elections
लोकसभा चुनाव बहिष्कार की धमकी

लोकसभा चुनाव बहिष्कार की धमकी

राजनांदगांव :डीजे संचालकों पर शासन प्रशासन की सख्ती का विरोध होने लगा है. सख्त कार्रवाई के विरोध में डीजे साउंड सिस्टम और धूमाल कल्याण संघ ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी है.साथ ही लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने की बात कही है. गुरुवार को राजनांदगांव कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने डीजे संचालकों ने प्रदर्शन किया.इसके बाद कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.

क्यों हैं डीजे संचालक नाराज ?:आपको बता दें कि हाईकोर्ट के निर्देश के बाद डीजे और धूमाल बैंड संचालकों पर कार्रवाई की जा रही है. जिसके विरोध में गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी डीजे संचालक संघ ने दी है.साथ ही साथ लोकसभा चुनाव बहिष्कार करने की भी बात डीजे संचालक कर रहे हैं. डीजे संचालकों की मांग है कि केंद्र और राज्य सरकार विधेयक लाकर 65 वर्ष पुराने 60 डीबी वाले कानून में आज के समय के हिसाब से संशोधन करे.साथ ही साउंड लिमिटर का प्रयोग करने वाले निर्णय को वापस लिया जाए.

शासन की कार्रवाई से नाराज :शासन प्रशासन की सख्ती के बाद अब डीजे संचालक लामबंद हुए हैं. शासन की सख्त कार्रवाई के विरोध में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की बात डीजे संचालकों ने की है.जिसके लिए कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.डीजे संचालकों के मुताबिक यदि उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वो हड़ताल और चुनाव बहिष्कार के लिए विवश होंगे.

बीजापुर में कैंप पर नक्सली हमला, UBGL दागे, जवानों को सर्चिंग में मिले 6 IED
छत्तीसगढ़ विधानसभा में उठा पुलिसकर्मियों के भत्ते से जुड़ा सवाल,जानिए गृहमंत्री का जवाब ?
छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के 9वें दिन रीपा योजना में गड़बड़ी पर हंगामा, मंत्री शर्मा ने कहा- 3 महीने में होगी जांच
Last Updated :Feb 15, 2024, 6:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details