झारखंड

jharkhand

कोडरमा में ब्लू स्टोन के अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई, अवैध खदानों की हो रही डोजरिंग

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 19, 2024, 9:39 PM IST

Ation on illegal excavation of blue stone in Koderma. कोडरमा में ब्लू स्टोन के अवैध खनन पर जिला प्रशासन की कार्रवाई हुई है. खनन विभाग और वाइल्ड लाइफ के संयुक्त ऑपरेशन में अवैध खदानों की डोजरिंग की जा रही है. इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप है.

District administration action on illegal excavation of blue stone in Koderma
कोडरमा में ब्लू स्टोन के अवैध खनन पर जिला प्रशासन की कार्रवाई

ईटीवी भारत की ग्राउंट रिपोर्टः कोडरमा में ब्लू स्टोन के अवैध खनन पर जिला प्रशासन की कार्रवाई

कोडरमा: जिला में ब्लू स्टोन के अवैध उत्खनन के खिलाफ जिला प्रशासन ने एक बार फिर से बड़ी कार्रवाई की है. इसके तहत लोकाई वन्य प्राणी आश्रयणी क्षेत्र में ब्लू स्टोन की अवैध खदानों को जेसीबी से ध्वस्त करने के बाद खदान के बाहर रखे मलवे से भरा जा रहा है.

बता दें कि कोडरमा वन प्राणी आश्रयणी क्षेत्र अंतर्गत लोकाई इलाके में करीब तीन दशक से भी अधिक समय से ब्लू स्टोन का अवैध रूप से खनन किया जा रहा है. हालांकि इस दौरान कई बार अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई भी की गई. इसके बावजूद खनन माफिया जंगलों में अवैध खनन करने से बाज नहीं आ रहे. इसी क्रम में जिला प्रशासन ने रणनीति के तहत यहां कार्रवाई की और अवैध खनन में इस्तेमाल हो रही मशीनों और खदानों को ध्वस्त किया.

कोडरमा जिला प्रशासन इस इलाके में स्थित खदानों को पूरी तरह से समतलीकरण कर प्लांटेशन की योजना बनाई है, जिसे लेकर अभियान चलाया जा रहा है. यह कार्रवाई खनन विभाग और वाइल्ड लाइफ के संयुक्त तत्वाधान में की जा रही है. जिला खनन पदाधिकारी दरोगा राय ने बताया कि अवैध ब्लू स्टोन के कारोबार के खिलाफ प्रशासन की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. उन्होंने बताया कि खनन टास्क फोर्स की बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में यह ऑपरेशन चलाया जा रहा है और मशीनों को खदानों में ही नष्ट किया जा रहा है. बता दें कि यह पूरा इलाका वन प्राणी आश्रयणी क्षेत्र में आता है और यहां एक पत्ता तोड़ने पर भी मनाही है. इसके बावजूद खनन माफिया यहां अवैध तरीके से ब्लू स्टोन का उत्खनन कर रहे हैं. खनन माफिया यहां से ब्लू स्टोन को निकालकर राजस्थान की मंडियों में भेजकर अच्छा पैसा कमाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details