कोडरमा: जिला में वन विभाग की टीम ने छापेमारी कर भारी मात्रा में ब्लू स्टोन जब्त किया है. ब्लू स्टोन की इस बड़ी खेप को कोडरमा के सलईडीह स्थित एक बंद पड़े घर में रखा गया था. इस कीमती पत्थर को तस्करी कर राजस्थान भेजने की तैयारी थी. लेकिन इससे पहले ही इसे प्रशासन द्वारा जब्त कर लिया गया.
कोडरमा में कीमती पत्थर की तस्करी काफी होती, खासकर ब्लू स्टोन माफिया के निशाने पर है. गुरुवार को ब्लू स्टोन को प्लास्टिक के बोरे में पैक कर राजस्थान भेजने की तैयारी चल ही रही थी. लेकिन जिला खनन टास्क फोर्स को इसकी भनक लग गई और वाइल्ड लाइफ के रेंजर रामबाबू के नेतृत्व में वन विभाग ने ताबड़तोड़ छापेमारी की. इस कार्रवाई में इलाके के एक बंद पड़े घर से तकरीबन 4 हजार किलो ब्लू स्टोन की बड़ी खेप को पकड़ लिया. इस मामले में सलईडीह के रहने वाले राजेंद्र यादव के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
कोडरमा के लोकाई इंदरवा इलाके में ब्लू स्टोन पत्थर का बड़ा भंडारण है और यहां अवैध तरीके से ब्लू स्टोन का उत्खनन किया जाता है. प्रशासन की कार्रवाई के बावजूद ब्लू स्टोन का अवैध धंधा यहां खूब जोर शोर से फल-फूल रहा है. पत्थर माफिया खदानों से ब्लू स्टोन निकालकर उसे तराशने के लिए राजस्थान ले जाते हैं. तराशने के बाद ब्लू स्टोन के छोटे छोटे पत्थर की कीमत लाखों में हो जाती है. वाइल्ड लाइफ के रेंजर रामबाबू ने बताया कि एक बंद पड़े मकान में ब्लू स्टोन को छिपाकर रखा गया था. इस छापेमारी के दौरान मकान का ताला तोड़कर ब्लू स्टोन की इस बड़ी खेप को जब्त किया गया है.