ETV Bharat / state

Action Against Illegal Mining In Koderma: कोडरमा प्रशासन ने झरीटांड़ और इंदरवा इलाके में की कार्रवाई, ब्लू स्टोन के अवैध खदानों में डोजरिंग

author img

By

Published : Feb 21, 2023, 5:33 PM IST

Updated : Feb 21, 2023, 5:56 PM IST

कोडरमा जिले के झरीटांड़ और इंदरवा इलाके में बंद खदानों की डोजरिंग की गई है. इन खदानों से अवैध ढंग से ब्लू स्टोन निकाला जाता था. प्रशासन को इसकी लगातार शिकायत मिल रही थी. प्रशासन की टीम ने मंगलवार को मौके पर पहुंच कर खदानों को भरवा दिया. साथ ही खनन में प्रयुक्त कई मशीनें जब्त कर ली है.

http://10.10.50.75//jharkhand/21-February-2023/jh-kod-01-awaidh-utkhanan-visual-bite-jh10009_21022023002646_2102f_1676919406_18.jpg
Action Against Illegal Mining In Koderma

देखें वीडियो

कोडरमा: कोडरमा में अवैध ब्लू स्टोन खनन के खिलाफ मिल रही शिकायतों पर प्रशासन ने मंगलवार को अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है. कोडरमा के झरीटांड़ और इंदरवा के जंगली इलाके में तकरीबन 10 एकड़ के भूभाग पर फैले तकरीबन 200 ब्लू स्टोन के अवैध खदानों को प्रशासन ने भारी संख्या में पुलिस बलों की मौजूदगी के बीच मिट्टी और पत्थर से भरवा दिया है. कोडरमा जिला प्रशासन ने इंदरवा स्तिथ झरीटांड़ के जंगली इलाके से ब्लू स्टोन पत्थर के अवैध खनन में इस्तेमाल की जाने वाली मशीनों और उपकरणों को भी मौके पर नष्ट कर दिया गया है. साथ ही ब्लू स्टोन पत्थर के अवैध खनन में इस्तेमाल होने वाले जनरेटर, मोटर, कंप्रेसन मशीनों को जब्त कर टीम अपने साथ कोडरमा ले गई है.

ये भी पढे़ं-Koderma Administration Action on Illegal Quarry: अवैध ब्लू स्टोन की खदानों पर छापा, पत्थर माफिया में हड़कंप

अवैध खनन को लेकर राज्य सरकार सख्तः कोडरमा में अवैध ब्लू स्टोन पत्थर खनन के खिलाफ कार्रवाई का नेतृत्व कर रहे वाइल्डलाइफ के डीएफओ अवनीश चौधरी ने बताया कि इन इलाके में कई वर्षों से आसपास के ग्रामीण ब्लूस्टोन पत्थर का अवैध खनन कर रहे थे. इस कारण इस वाईल्ड लाईफ जंगली इलाके में जंगल के साथ-साथ वन्य प्राणियों को भी नुकसान पहुंच रहा था. ऐसे में इस इलाके में अवैध रूप से ब्लू स्टोन पत्थर के खनन के खिलाफ कार्रवाई जरूरी थी. वहीं, दूसरी तरफ कोडरमा डीसी आदित्य रंजन ने बताया कि अवैध खनन को लेकर राज्य सरकार सख्त है. राज्य सरकार के दिशा निर्देश पर ही कोडरमा के इंदरवा स्तिथ झरीटांड़ के जंगली इलाके में ब्लू स्टोन के अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की गई है. इलाके में यह बड़ी कार्रवाई की गई है.

जानकारी देते संवाददाता भोला शंकर

अवैध खनन की वजह से हमेशा बनी रहती थी दुर्घटना की संभावनाः वाईल्ड लाइफ के डीएफओ अवनीश चौधरी ने बताया कि वन्य प्राणी आश्रयणी स्तिथ जंगली इलाकों के बीचोंबीच जिस तरह से अवैध पत्थर का खनन किया जा रहा था, वह किसी दृष्टिकोण से जायज नहीं था. वहीं अवैध खनन की वजह से हमेशा दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती थी. साथ ही इस इलाके में अक्सर दुर्घटनाएं हो रही थी. ऐसे में अवैध रूप से संचालित इन खदानों को नष्ट कर भराव करना जरूरी था, ताकि वन्य प्राणी और मानव जीवन को सुरक्षित किया जा सके. कोडरमा डीसी आदित्य रंजन ने बताया कि वाईल्ड लाईफ इलाके में ब्लू स्टोन के अवैध खनन करने वाले लोगों की पहचान की जा रही है और जल्द ही अवैध खनन में लिप्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Feb 21, 2023, 5:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.