ETV Bharat / state

Crime News Koderma: ब्लू स्टोन के अवैध उत्खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, खनन माफिया मौके से फरार

कोडरमा में ब्लू स्टोन के अवैध उत्खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है. वाइल्ड लाइफ हजारीबाग और कोडरमा वन विभाग ने संयुक्त रूप से लोकाई के जंगली इलाकों में छापेमारी अभियान चलाया. इस कार्रवाई से खनन माफिया में हड़कंप है.

Major Action against illegal excavation of blue stone in Koderma
कोडरमा में ब्लू स्टोन के अवैध उत्खनन को लेकर कार्रवाई
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 17, 2023, 3:42 PM IST

Updated : Sep 17, 2023, 4:01 PM IST

कोडरमा संवाददाता भोला शंकर सिंह की ग्राउंड रिपोर्ट

कोडरमा: जिले में ब्लू स्टोन के अवैध उत्खनन को लेकर कार्रवाई की गई है. वाइल्ड लाइफ हजारीबाग और कोडरमा वन विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से लोकाई के जंगली इलाकों में छापेमारी अभियान चलाया है.

इसे भी पढ़ें- Crime News Koderma: कोडरमा में कीमती पत्थर की तस्करी पर नकेल, ब्लू स्टोन की बड़ी खेप बरामद

अवैध उत्खनन की सूचना वन विभाग को लगातार मिल रही थी और इसके आधार पर रणनीति बनाकर वाइल्ड लाइफ हजारीबाग, कोडरमा वन विभाग और जिला पुलिस के द्वारा बड़े पैमाने पर अभियान चलाया गया. इस संयुक्त कार्रवाई में लोकाई के जंगलों में दबिश देकर एक बार फिर से अवैध उत्खनन में लगे जेनरेटर, पंप सेट व कंप्रेसर मशीनों को क्षतिग्रस्त किया गया. इस छापेमारी की भनक लगते ही खनन माफिया मौके से फरार हो गए.

हजारीबाग वाइल्ड लाइफ के डीएफओ अवनीश चौधरी ने बताया कि लगातार लोकाई के जंगलों में अवैध उत्खनन किया जा रहा था. जिसको लेकर पहले भी छापेमारी की गई थी लेकिन खनन माफिया अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहें थे और यहां अवैध उत्खनन किया जा रहा था. जिसको लेकर रविवार को दोबारा छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि यह छापेमारी अभियान लगातार जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि खनन माफियाओं की पहचान की जा रही हैं और उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

फरवरी माह में भी हुई थी बड़ी कार्रवाईः कोडरमा के लोकाई स्थित जंगलों में ब्लू स्टोन काफी मात्रा में पाया जाता है और यहां अवैध तरीके से ब्लू स्टोन का उत्खनन किया जाता है. लोकाई के जंगली इलाके में 10 एकड़ भू-भाग पर फैले ब्लू स्टोन की सैकड़ों खदानें अवैध रूप से संचालित की जा रही थीं. जिसको लेकर फरवरी माह में बड़े पैमाने पर कार्रवाई की गई थी और अवैध खनन में इस्तेमाल हो रहे मोटर, पंप सेट, जनरेटर समेत अन्य मशीनों को क्षतिग्रस्त किया गया था और कई मशीनों को जब्त भी किया गया था. इसके बावजूद भी फिर से यहां गुपचुप तरीके से अवैध उत्खनन किया जा रहा है.

कोडरमा संवाददाता भोला शंकर सिंह की ग्राउंड रिपोर्ट

कोडरमा: जिले में ब्लू स्टोन के अवैध उत्खनन को लेकर कार्रवाई की गई है. वाइल्ड लाइफ हजारीबाग और कोडरमा वन विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से लोकाई के जंगली इलाकों में छापेमारी अभियान चलाया है.

इसे भी पढ़ें- Crime News Koderma: कोडरमा में कीमती पत्थर की तस्करी पर नकेल, ब्लू स्टोन की बड़ी खेप बरामद

अवैध उत्खनन की सूचना वन विभाग को लगातार मिल रही थी और इसके आधार पर रणनीति बनाकर वाइल्ड लाइफ हजारीबाग, कोडरमा वन विभाग और जिला पुलिस के द्वारा बड़े पैमाने पर अभियान चलाया गया. इस संयुक्त कार्रवाई में लोकाई के जंगलों में दबिश देकर एक बार फिर से अवैध उत्खनन में लगे जेनरेटर, पंप सेट व कंप्रेसर मशीनों को क्षतिग्रस्त किया गया. इस छापेमारी की भनक लगते ही खनन माफिया मौके से फरार हो गए.

हजारीबाग वाइल्ड लाइफ के डीएफओ अवनीश चौधरी ने बताया कि लगातार लोकाई के जंगलों में अवैध उत्खनन किया जा रहा था. जिसको लेकर पहले भी छापेमारी की गई थी लेकिन खनन माफिया अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहें थे और यहां अवैध उत्खनन किया जा रहा था. जिसको लेकर रविवार को दोबारा छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि यह छापेमारी अभियान लगातार जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि खनन माफियाओं की पहचान की जा रही हैं और उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

फरवरी माह में भी हुई थी बड़ी कार्रवाईः कोडरमा के लोकाई स्थित जंगलों में ब्लू स्टोन काफी मात्रा में पाया जाता है और यहां अवैध तरीके से ब्लू स्टोन का उत्खनन किया जाता है. लोकाई के जंगली इलाके में 10 एकड़ भू-भाग पर फैले ब्लू स्टोन की सैकड़ों खदानें अवैध रूप से संचालित की जा रही थीं. जिसको लेकर फरवरी माह में बड़े पैमाने पर कार्रवाई की गई थी और अवैध खनन में इस्तेमाल हो रहे मोटर, पंप सेट, जनरेटर समेत अन्य मशीनों को क्षतिग्रस्त किया गया था और कई मशीनों को जब्त भी किया गया था. इसके बावजूद भी फिर से यहां गुपचुप तरीके से अवैध उत्खनन किया जा रहा है.

Last Updated : Sep 17, 2023, 4:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.