बिहार

bihar

कैमूर पहाड़ी के तेलहाड़ कुंड में मिला शव, गश्ती के दौरान वन विभाग की टीम की पड़ी नजर - Dead Body Recovered In Kaimur

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 22, 2024, 4:26 PM IST

Dead Body Found In Kaimur: बिहार के कैमूर में तेलहाड़ कुंड में एक शव बरामद किया गया है. पुलिस की गश्ती के दौरान यह शव मिला है. जांच के लिए शव को पटना भेजा गया है. पढ़ें पूरी खबर.

कैमूर पहाड़ी के तेलहाड़ कुंड में मिला शव
कैमूर पहाड़ी के तेलहाड़ कुंड में मिला शव

कैमूरः बिहार के कैमूर में एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. घटना जिले के पहाड़ी क्षेत्र के तेलहाड़ कुंड की है. कुंड के पानी में शव उपला रहा था. अज्ञात व्यक्ति के शव को पुलिस ने बरामद पोस्टमॉर्टम के लिए पटना पीएमसीएच भेज दिया है. मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पायी है. पुलिस पहचान करने में जुटी है.

गश्ती दल का शव पर पड़ी नजरः मिली जानकारी के अनुसार वन विभाग की पुलिस टीम टेलहाड़ कुंड के रास्ते में जांच को लेकर गश्ती कर रही थी. इसी दौरान वन विभाग की पुलिस टीम ने तेलहाड़ कुंड में एक व्यक्ति का शव देखा. इसके बाद स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी गई. सूचना पर स्थानीय पुलिस पहुंचकर छानबीन की.

जांच के लिए पटना भेजाः घटना की जानकारी आग की तरह फैल गई. स्थानीय लोगों की घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गयी. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद शव को पानी से बहार निकाला. पुलिस ने पहले पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल में भेजा. लेकिन लाश पूरी तरह गल चुकी थी इसलिए उसे जांच के लिए पटना भेजना पड़ा. पुलिस कागजी प्रक्रिया करने के बाद शव को पटना पीएमसीएच भेजा है.

रिपोर्ट का इंतजारः हालांकि इस मामले में पुलिस ने अभी तक खुलकर कुछ नहीं बताया है. पुलिस का कहना है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो पाएगा कि आखिर में उक्त व्यक्ति की मौत कैसे हुई. इधर स्थानीय लोगों में तरह तरह की चर्चा हो रही है. लोगों ने कहा कि शायद हत्या कर व्यक्ति को कुंड में फेंक दिया गया होगा. फिलहाल पुलिस छानबीन में जुटी है.

यह भी पढ़ेंःकैमूर पुलिस ने हथियारबंद अंतरराज्यीय अपराधी को किया गिरफ्तार, एक कट्टा और पांच गोली के साथ दबोचा - Kaimur Police Arrested Criminal

ABOUT THE AUTHOR

...view details