उत्तराखंड

uttarakhand

चमोली में अंत्येष्टि से लौट रहे लोगों की गाड़ी खाई में गिरी, एक की मौत, 13 लोग घायल

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 15, 2024, 6:20 PM IST

Max Accident in Chamoli चमोली के नारायणबगड़ के नलगांव-कफोली-बमियाला मार्ग पर बड़ा सड़क हादसा हो गया. जहां मैक्स वाहन गहरी खाई में जा गिरा. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि, 13 लोग घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि सभी लोग अंत्येष्टि से गांव लौट रहे थे.

Max Accident in Chamoli
चमोली में मैक्स खाई में गिरी

चमोली: नारायणबगड़ के नलगांव-कफोली-बमियाला निर्माणाधीन मोटर मार्ग पर एक मैक्स वाहन खाई में गिर गया. इस हादसे में 13 लोग घायल हो गए. घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए उप जिला अस्पताल कर्णप्रयाग ले जाया गया. इसी बीच घायल एक शख्स ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. जबकि, गंभीर रूप से घायल दो लोगों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

अंतिम संस्कार से लौट रहे थे लोग:जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को कफोली गांव में एक वृद्ध महिला की मौत हो गई थी. उनकी अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए कफोली और गण्डीक के लोग नलगांव घाट पर आए थे. अंतिम संस्कार करने के बाद कुछ लोग मैक्स वाहन से वापस गांव लौट रहे थे. तभी रास्ते में वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा. वाहन में चालक समेत 13 लोग सवार थे. जिसमें एक शख्स रघुवीर सिंह (उम्र 60 वर्ष) निवासी कफोली की मौत हो गई.

हादसे में 13 लोग घायल:उप जिला अस्पताल कर्णप्रयाग के इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर विवेक नौटियाल ने बताया कि गंभीर रूप से घायल दिनेश सिंह (उम्र 45 वर्ष) और जयवीर सिंह (उम्र 49 वर्ष) को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. जहां उनका उपचार चल रहा है.

अन्य घायलों में बलवीर सिंह (उम्र 30 वर्ष), धर्मेंद्र सिंह (उम्र 35 वर्ष), उमेद सिंह (उम्र 62 वर्ष), राजेंद्र सिंह (उम्र 50 वर्ष) दयालसिंह (उम्र 65 वर्ष), मनवीर सिंह (उम्र 51 वर्ष), रघुवीर सिंह (उम्र 58 वर्ष), सचिन (उम्र 24 वर्ष), चालक कुलदीप (उम्र 58 वर्ष), दिव्या गुसाईं (उम्र 18 वर्ष) और प्रवीन खत्री (उम्र 34 वर्ष) का उपचार कर्णप्रयाग में किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details