उत्तराखंड

uttarakhand

एसटीएफ के हत्थे चढ़ा दुष्कर्म का ईनामी आरोपी, एक से साल से चल रहा था फरार

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 15, 2024, 4:25 PM IST

Dehradun Crime News देहरादून में महिला को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को सहारनपुर से एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है. मामले में आरोपी पिछले एक साल से फरार चल रहा था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

देहरादून: महिला के साथ दुष्कर्म करने के मामले में एसटीएफ ने दुष्कर्म के आरोपी गुरमेज सिंह को सहारनपुर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. बताया जा रहा है कि आरोपी पिछले एक साल से थे फरार था और उसके खिलाफ 25000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था. बहरहाल आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है.

2020 में महिला के संपर्क में आरोपी आया था:बता दें कि आरोपी गुरमेज सिंह साल 2020 में एक महिला के संपर्क में आया था. पीड़िता को आरोपी ने अपने झूठे वादों में फंसाकर शादी का झांसा देकर उसके साथ अवैध शारीरिक संबंध बनाए थे. जब महिला ने शादी करने का दबाव बनाया तो, आरोपी गुरमेज सिंह वहां से फरार हो गया. जिसके बाद पीड़ित महिला द्वारा आरोपी गुरमेज सिंह के खिलाफ थाना गदरपुर में मारपीट और दुष्कर्म का केस दर्ज किया गया. घटना के बाद से आरोपी गुरमेज सिंह लगातार फरार चल रहा था. जिससे एसएसपी ऊधमसिंहनगर द्वारा 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था.

1 साल से आरोपी की तलाश कर रही थी एसटीएफ :एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि आरोपी खानाबदोश किस्म का व्यक्ति था, जो मुकदमा होने के बाद से ही लगातार फरार चल रहा था और किसी प्रकार से अपने परिवार सहित रिस्तेदारों से संपर्क में नहीं था. इसकी गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ ने रणनीति बनाई और मैनुवली और सर्विलांस के माध्यम से जानकारी इक्ठा की गई. जिससे आरोपी को गिरफ्तार किया गया.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details