उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

महिला क्लर्क रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ी गई, बोली- रिश्वत न लेती तो अधिकारियों को पैसा कहां से देती

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 20, 2024, 5:05 PM IST

झांसी में नगर निगम में महिला क्लर्क को रिश्वत (Female Clerk Take Bribe in Jhansi) लेते हुए आज पकड़ा गया. पकड़ी गई महिला ने कहा कि वह रिश्वत अपनी मर्जी से नहीं लेती है. कहा कि ऊपर बैठे अधिकारियों को हर फाइल पर पैसा देना पड़ता है.

Etv Bharat
Etv Bharat

झांसी:एंटी करप्शन की टीम ने नगर निगम में तैनात महिला क्लर्क को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया. एंटी करप्शन टीम द्वारा महिला क्लर्क को अपने साथ ले जाते समय महिला ने कई खुलासे भी किए. वह चीख-चीखकर हर फाइल पर ऊपर बैठे अधिकारियों तक पैसा पहुंचाने की बात कह रही थी. इस कार्रवाई से निगम परिसर में हड़कंप मच गया.

अभी पिछले सप्ताह कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाबू इदरीश का रिश्वत लेते वायरल वीडियो मामला शांत भी नहीं हुआ था कि मंगलवार को छापेमार कार्रवाई करते हुए नगर निगम में वार्ड लिपिक के पद पर तैनात जागृति रायकवार नाम की महिला कर्मचारी को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया. टीम महिला कर्मचारी को अपने साथ ले गई. महिला कर्मचारी जागृति के भाई को उसके पिता के स्थान पर नियुक्ति मिली थी. फिर भाई के स्थान पर जागृति को तैनाती मिली थी. टीम जागृति को थाना नवाबाद ले गई, जहां उससे पूछताछ की गई.

महिला क्लर्क ने कहा कि हर फाइल पर अधिकारियों को पैसा देना पड़ता है. उसी के चलते यह रिश्वत लेना पड़ती है. वह खुद रिश्वत अपनी मर्जी से नहीं लेती. ऊपर वालों का पेट भरने के लिए यह कदम उठाना पड़ता है. उसने कहा कि वह रिश्वत लेने वाली अकेली नहीं है. जांच हो जाए तो भ्रष्ट अधिकारियों की कतार लग जाए. वहीं, महिला के पकड़े जाने के बाद एंटी करप्शन टीम ने कई अहम जानकारियां भी दीं. इसमें जल्द टीम कई और लोगों पर कार्रवाई कर सकती है.

यह भी पढ़ें:वकील की पत्नी से ऑनलाइन ठगी: साइबर ठगों ने लगायी 96,000 रुपये की चपत, फिर दी जान से मारने की धमकी

यह भी पढ़ें:मुजफ्फरनगर में XEN और अकाउंटेंट 1 लाख घूस लेते गिरफ्तार, पुलिस के हवाले किया

ABOUT THE AUTHOR

...view details