छत्तीसगढ़

chhattisgarh

गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में कांग्रेस जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा, बीजेपी ने मंडल अध्यक्ष ने फहराया तिरंगा, मामला पहुंचा कलेक्टोरेट

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 29, 2024, 7:40 PM IST

Congress representatives ignored बीजापुर के भोपालपट्टनम में 26 जनवरी के दिन झंडावंदन कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों ने उपेक्षा का आरोप लगाया है.कांग्रेस जनप्रतिनिधियों ने उपेक्षा का आरोप लगाते हुए आयोजन समिति के खिलाफ कलेक्टर से शिकायत की है.

Congress representatives ignored
गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में कांग्रेस जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा

गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में कांग्रेस जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा

बीजापुर : भोपालपट्टनम मुख्यालय में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण कार्यक्रम में आयोजन समिति पर जनप्रतिनिधियों का अपमान करने का आरोप लगाया है. जनप्रतिनिधियों का अपमान करने के मामले को लेकर बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी के नेतृत्व में भोपालपट्टनम ब्लॉक के जनप्रतिनिधियों ने आयोजन समिति पर कार्यवाई की मांग की है. इस मामले में कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों ने कलेक्टर बीजापुर को ज्ञापन सौंपा है.

कलेक्टर से क्या हुई है शिकायत ? :सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि ब्लॉक मुख्यालय भोपालपटनम् में दिनांक 26 जनवरी 2024 को राष्ट्रीय पर्व, गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह संपन्न हुआ.जिसमें सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधिगण भी शामिल हुए. आयोजन समिति ने वहां उपस्थित जनपद पंचायत भोपालपट्टनम अध्यक्ष निर्मला मरपल्ली, नगर पंचायत भोपालपटनम अध्यक्ष रिंकी कोरम समेत 13 पार्षदों की घोर उपेक्षा करते हुए भारतीय जनता पार्टी के मण्डल अध्यक्ष वेंकटेश्वर यालम से ध्वजारोहण करवाया गया.जिसके कारण जनप्रतिनिधियों का अपमान हुआ है.

सरकार के आदेश का नहीं हुआ पालन :शासन के निर्देश के मुताबिक गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2024 के अवसर पर समारोह का आयोजन के संबंध में निर्देश प्रसारित किया गया था. जिसमें स्पष्ट रूप से जनपद पंचायत/तहसील स्तर पर संबंधित जनपद पंचायत अध्यक्ष के द्वारा ध्वजारोहण करने की बात अंकित की गई थी.लेकिन बीजापुर में ऐसा नहीं हुआ. भोपालपटनम में आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में आयोजन समिति ने देश की अवहेलना कर राजनैतिक दल भारतीय जनता पार्टी के मण्डल अध्यक्ष वेंकटेश्वर यालम से ध्वजारोहण करवाया.आपको बता दें कि मण्डल अध्यक्ष वेंकटश्वर यालम न तो निर्वाचित जनप्रतिनिधि है और ना ही किसी संवैधानिक पद पर हैं.

कोरबा में 6वीं के छात्र ने की खुदकुशी, क्लास टेस्ट में कम नंबर आने से था परेशान
कोरबा में डांस के दौरान पैरों से बंधा धुआं उपकरण अचानक फटा, तीन लड़कियां घायल
कोरबा में खुदकुशी की दो घटनाएं, कारण अब तक अज्ञात

ABOUT THE AUTHOR

...view details