हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

'Indian Army में पुरानी भर्ती प्रक्रिया बहाल हो, ED की कार्रवाई से बचने के लिए कई नेता बीजेपी में गए'

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 8, 2024, 6:53 PM IST

Abhay Dubey PC In Shimla, Abhay Dubey On UCC, Congress national spokesperson Abhay Dubey: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभय दुबे ने शिमला में प्रेस वार्ता कर अग्निपथ स्कीम से समेत केंद्र सरकार पर निशाना साधा. इसके साथ ही UCC पर उन्होंने कहा कि... पढ़ें पूरी खबर...

Abhay Dubey PC In Shimla
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभय दुबे

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभय दुबे प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए.

शिमला:केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ अग्निपथ योजना को लेकर कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस ने अग्निपथ योजना को सैनिकों के खिलाफ बताया है. इसको लेकर शिमला कांग्रेस प्रदेश सचिवालय में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभय दुबे ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान प्रवक्ता अभय दुबे ने अग्निपथ योजना को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने केंद्र पर सैनिकों की शहादत पर केवल वोट लेने का आरोप लगाया.

'सेना में पुरानी प्रक्रिया को किया जाए बहाल':कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभय दुबे ने कहा की सैनिकों की शहदत पर वोट मांगने वाले पीएम और केंद्र सरकार सैनिकों के हितों की रक्षा करने और सरकार का संरक्षण नहीं देते. इस दौरान उन्होंने अग्निपथ स्कीम को केंद्र सरकार का सेना के जवानों के पर अन्याय करार दिया. उन्होंने कहा की बेटी बीते 31 जनवरी 2024 को राहुल गांधी जय जवान की शुरुआत कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि इस मुहिम के जरिए सेना में भर्ती की पुरानी प्रक्रिया को बहाल किया जाए. इसके अलावा अग्निपथ स्कीम के चलते साल 2019 से 22 के बीच भर्ती देने वाले डेढ़ लाख युवाओं को पुनः रोजगार देना जिन्हें अग्निपथ योजना थोपने के कारण नौकरी नहीं मिली.

'UCC को किसी पर थोपना नहीं चाहिए':वहीं, समान नागरिक संहिता पर कांग्रेस पार्टी के विचार को लेकर अभय दुबे ने कहा कि UCC के मामले में बाबा साहेब अंबेडकर के विचार पर अमल होना चाहिए. उन्होंने कहा कि संविधान निर्माण के वक्त उन्होंने कहा था कि UCC को किसी पर भी थोपा नहीं जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि UCC को लाना भाजपा का केवल चुनावी मुद्दा है. उन्होंने कहा कि इससे पहले चुनाव के समय भाजपा CAA और NRC को भी लेकर आई, लेकिन आज उनका कोई भी जवाब भाजपा के पास नहीं है. उन्होंने कहा कि भाजपा चुनाव के वक्त में UCC जैसे मामलों को उठा कर धार्मिक उन्माद का माहौल पैदा कर के चुनाव जीतने का प्रयास कर रही है.

'ED की कार्रवाई से बचने के लिए सभी नेता बीजेपी के साथ हो लिए': वहीं, कांग्रेस के पुराने साथी नेताओं के भाजपा के साथ होने को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभय दुबे ने कहा कि केंद्र सरकार ED का प्रयोग कर के भ्रष्टाचार में लिप्त नेताओं को अपने खेमे में लाने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा को इस बात से कोई परहेज नहीं है महिलाओं पर अत्याचार करने वाले, देश विरोधी और भ्रष्टाचारी उनकी पार्टी में है. उन्होंने कहा कि नेताओं के भ्रष्टाचार पर ED की कार्रवाई का भय दिखाते हुए भाजपा ने अपने दल में शामिल करके केवल चुनाव जीतने में लगी हुई है. इस दौरान अभय दुबे ने शरद पवार से लेकर नीतीश कुमार तक नेताओं का जिक्र करते हुए कहा कि ED की कार्रवाई से बचने के लिए ये सभी नेता भाजपा के साथ हो गए.

ये भी पढ़ें-महिलाओं ने गाया 'सीएम आए अंगने', मुख्यमंत्री ने ज्वालामुखी को दी 205 करोड़ की सौगात

ABOUT THE AUTHOR

...view details