छत्तीसगढ़

chhattisgarh

कवर्धा में सीएम साय का तूफानी प्रचार, संतोष पांडे के लिए भरी हुंकार, पहले चरण में बीजेपी के बढ़त का किया दावा - CM Vishnudeo sai Kawardha Visit

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 21, 2024, 10:48 PM IST

छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय रविवार को कवर्धा पहुंचे. इस दौरान सीएम ने राजनांदगांव बीजेपी प्रत्याशी संतोष पाण्डेय के पक्ष में जनता से वोट की अपील की. साथ ही पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर घोटालों को लेकर हमला बोला.

CM Vishnudeo sai Kawardha Visit
कवर्धा पहुंचे सीएम साय

कवर्धा में सीएम साय का प्रचार

कवर्धा: छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान बस्तर लोकसभा सीट पर संपन्न हो चुका है. वहीं, प्रदेश में दूसरे चरण के मतदान की तैयारियां शुरू हो चुकी है. दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होने वाला है. इस बीच सीएम विष्णुदेव साय रविवार को कवर्धा पहुंचे. यहां उन्होंने बीजेपी के पक्ष में वोट की जनता से अपील की. साथ ही प्रदेश के पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर जमकर प्रहार किया.

सीएम साय ने संतोष पांडेय के पक्ष में वोट की अपील की:सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि, "देश में 75 साल और छत्तीसगढ़ में 5 साल की कांग्रेस सरकार में सिर्फ आदिवासियों का शोषण किया गया. कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की जनता से 36 वादा किया था, लेकिन एक भी पूरा नहीं किया. कांग्रेस पार्टी को सबक सिखाने का वक्त आ गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास पर का काम किया है. देश को मजबूत बनाने और विकास की राह में आगे ले जाने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है. इसके लिए राजनांदगांव लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी संतोष पाण्डेय को दोबारा सांसद बनाना है. इसलिए कमल फूल के बटन को ईवीएम में दबाएं"

साय ने भूपेश बघेल पर साधा निशाना: इसके साथ ही सीएम साय ने भूपेश बघेल पर विभा सिंह द्वारा लगाए आरोपों को लेकर कहा कि, बघेल जी पर तो चारों ओर से आरोप लगे हैं. अपनी सरकार में उन्होंने प्रदेश को लूटने का काम किया. गोबर घोटाला, कोयला घोटाला, शराब घोटाला. अब तो महादेव सट्टा ऐप मामले में भी उन पर आरोप लगा है.आखिर कितने आरोपों से बचेंगे बघेल. छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान 68 प्रतिशत रहा. बस्तर में बहुत अच्छा वोट पड़ा है. पहले चरण के मतदान में भाजपा के पक्ष रुझान दिखा. इससे साफ होता है कि छत्तीसगढ़ में 11 की 11 सीट भाजपा जीत रही है."

बता दें कि सीएम साय रविवार को राजनांदगांव लोकसभा सीट के पंडरिया विधानसभा को कदवागोड़ान गांव पहुंचे. ये गांव आदिवासी बाहुल्य ग्राम है. यहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सीएम साय का भव्य स्वागत किया. इस दौरान सीएम साय ने बीजेपी के पक्ष में पहले चरण का रुझान होने का दावा किया. साथ ही प्रदेश के 11 सीटों पर जीत की बात कही.

रंजना साहू का प्रियंका गांधी से सवाल, अर्चना गौतम से हुई बदसलूकी पर आप क्यों हैं चुप - Ranjana Sahu Question To Priyanka
''कल अगर बघेल कह दें मैं बीजेपी में जा रहा हूं, वो कह देंगे ये सबसे ईमानदार इंसान है'':प्रियंका गांधी - Lok Sabha Election 2024
कभी शुक्ल परिवार से थी सरगुजा राजघराने की नजदीकियां बाद में बढ़ी सियासी दूरियां:सिंहदेव - LOK SABHA ELECTION 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details