छत्तीसगढ़

chhattisgarh

श्री सिद्धेश्वर शिव महापुराण कथा में शामिल हुए सीएम साय, कहा-किसानों को जल्द देंगे बड़ी सौगात

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 9, 2024, 11:01 PM IST

CM Sai in Mungeli: श्री सिद्धेश्वर शिव महापुराण कथा में सीएम साय शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश के धान किसानों के खाते में जल्द ही धान की अंतर की राशि का भुगतान किया जाएगा.

CM Sai in Mungeli
मुंगेली में सीएम साय

श्री सिद्धेश्वर शिव महापुराण कथा में शामिल हुए सीएम साय

मुंगेली: प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शुक्रवार को मुंगेली पहुंचे. जिले के झलियापुर गांव में आयोजित श्री सिद्धेश्वर शिव महापुराण कथा में सीएम शामिल हुए. यहां उन्होंने 11 कुंडीय रूद्र महायज्ञ शाला का परिक्रमा कर व्यासपीठ पर विराजमान कथा प्रवक्ता ब्रजनंदन जी महाराज को शॉल और श्रीफल भेंट कर उनका स्वागत किया. साथ ही प्रदेश की सुख, समृद्धि और खुशहाली के लिए उनसे आशीर्वाद लिया. इस दौरान सीएम ने जल्द ही धान की अंतर राशि भुगतान होने की बात कही.

छत्तीसगढ़ राम का ननिहाल:इस दौरान मुख्यमंत्री साय ने कथा सुनने पहुंचे श्रद्धालुओं से कहा कि, "भगवान शिव देवों के देव महादेव भोले और अभयदानी हैं. वे सच्ची भाव भक्ति में दुश्मनों को भी वरदान दे देते हैं. कहीं भी कथा होने से न केवल उस क्षेत्र को बल्कि दूर-दूर तक इसका पुण्य लाभ मिलता है. इस महायज्ञ का फायदा यहां के लोगों के साथ ही हमारी सरकार को भी मिलेगा. छत्तीसगढ़ माता कौशल्या की धरती है. भगवान राम हमारे भांचा हैं. 14 साल के वनवास के दौरान भगवान राम ने छत्तीसगढ़ के दण्डकारण्य के जंगल में 10 साल बिताए हैं. हम सौभाग्यशाली हैं कि राजिम में माता सीता की ओर से शिवलिंग स्थापित किया गया है. निश्चित रूप से हमें आशीर्वाद मिलेगा."

आज हमने 1 लाख 47 हजार 500 करोड़ का बड़ा बजट पास किया है. हमारी सरकार बनते ही घोषणा के अनुरूप सबसे पहले हमने 18 लाख आवास बनाने का निर्णय लिया. किसानों के खाते में 2014-15 और 2015-16 की लंबित बोनस राशि का भुगतान किया गया. 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी की गई. शीघ्र ही किसानों के खाते में धान के अंतर की राशि का भुगतान किया जाएगा. किसानों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. छत्तीसगढ़ खनिज संपदा, वनोपज से समृद्ध राज्य है. मोदी की जिस गारंटी को लेकर छत्तीसगढ़ की जनता ने विश्वास के साथ हमारी सरकार बनाई है, उस विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे. -विष्णुदेव साय, सीएम, छत्तीसगढ़

हर साल होता है भव्य आयोजन: वहीं, डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि, "हमारे वेद में यज्ञ का बहुत बड़ा प्रभाव और महत्व बताया गया है. यह व्यक्ति के जीवन में खुशहाली तरक्की लाने का बहुत बड़ा माध्यम है. ग्राम झलियापुर में 11 कुंडीय यज्ञ निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ की खुशहाली और तरक्की के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी." इस दौरान सीएम ने ग्राम छिरहा से झलियापुर तक 3 किलोमीटर सड़क मार्ग निर्माण की घोषणा की. बता दें कि यहां हर साल भव्य यज्ञ का आयोजन किया जाता है.

बलरामपुर में पटवारियों की हड़ताल, लोगों की परेशानी बढ़ी
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के कमर्जी धान खरीदी केंद्र में घपले का खुलासा, 1074 बोरी धान गायब
बलरामपुर धान खरीदी में 3 करोड़ से ज्यादा का घपला, प्रभारी तहसीलदार निलंबित

ABOUT THE AUTHOR

...view details