हरियाणा

haryana

सीएम नायब सैनी का पूर्व डिप्टी सीएम पर निशाना कहा, दुष्यंत चौटाला के विधायक उसके ही खिलाफ हैं, भ्रष्टाचार के आरोपों की करवाएंगे जांच - CM Nayab Saini on Dushyant

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 22, 2024, 8:30 AM IST

CM Nayab Saini on Dushyant: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. हरियाणा में 25 मई को चुनाव होने हैं और ऐसे में वार-पलटवार का सिलसिला भी लगातार जारी है. अब मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पर निशाना साधा है. कहा दुष्यंत चौटाला के विधायक भी उसी के खिलाफ हो गए हैं.

CM Nayab Saini on Dushyant
CM Nayab Saini on Dushyant

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी गत दिवस अंबाला लोक सभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया समेत अन्य नेताओं के साथ पंचकूला के रायपुररानी में आयोजित`विजय संकल्प रैली' में पहुंचे. यहां उन्होंने दिग्विजय चौटाला और दुष्यंत चौटाला से गठबंधन टूटने के बाद लगाए जा रहे आरोपों पर पलटवार करते हुए जवाब दिए. इस दौरान उन्होंने कहा कि दुष्यंत चौटाला खुद के गिरेबान में झांकें कि उन्होंने क्या किया है क्या नहीं किया. दुष्यंत चौटाला के ही विधायक ने विधानसभा में किस तरह की बात उसके खिलाफ कही है.

पार्टी विधायकों ने ही लगाए भ्रष्टाचार के आरोप: मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि 'दुष्यंत चौटाला को समझना चाहिए कि उनके विधायक जो उनकी पार्टी के सिंबल पर चुने गए. उनपर भ्रष्टाचार को लेकर जिस प्रकार भला-बुरा कह रहे हैं, उसे समझना चाहिए'. उन्होंने कहा कि दुष्यंत चौटाला पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों के संबंध में यदि कोई अर्जी मिलती है तो जांच करवाई जाएगी.

भ्रष्टाचार करने पर होगी सख्त कार्रवाई:मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि भाजपा सरकार पारदर्शिता के आधार पर काम करती है. भले ही पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल रहे और अब वह बतौर मुखिया देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के साथ कोई समझौता नहीं है. जो कोई भी व्यक्ति भ्रष्टाचार में लिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

चुनाव में जीत का किया दावा: इसके अलावा, मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि हरियाणा में भाजपा सभी 10 सीटें जीतकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की झोली में डालेगी. मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह समेत भाजपा के अन्य बड़े नेताओं के कार्यक्रम होंगे.

राहुल गांधी पर मुख्यमंत्री का निशाना: मुख्यमंत्री नायब सैनी ने राहुल गांधी के दावे पर भी पलटवार किया. उन्होंने कहा कि वर्ष 1970 में राहुल गांधी की दादी ने गरीबी हटाने की बात कही थी, लेकिन नहीं हटा पाए. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को दादी से सीख लेनी चाहिए.

ये भी पढ़ें:वोट मांगने पहुंचे BJP प्रत्याशी को दिखाए गए काले झंडे, जमकर लगे मुर्दाबाद के नारे - Black flags shown to BJP candidate

ये भी पढ़ें:हरियाणा में JJP की पहली लिस्ट जारी, 5 उम्मीदवार घोषित, हिसार से नैना चौटाला, गुरुग्राम से सिंगर राहुल यादव फाजिलपुरिया लड़ेंगे चुनाव - Loksabha Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details