उत्तराखंड

uttarakhand

नैनीताल की 3 महिलाओं ने उत्तराखंड में सर्वाधिक दूध का किया उत्पादन, CM धामी ने चेक देकर किया सम्मानित

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 12, 2024, 7:16 PM IST

CM Pushkar Singh Dhami देहरादून में आयोजित राज्य पशुधन मिशन योजना कार्यक्रम में प्रदेश में सर्वाधिक दूध उत्पादन करने वाली 3 महिलाओं को सम्मानित किया गया है. तीनों महिला दुग्ध उत्पादकों को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने धनराशि देकर सम्मानित किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

हल्द्वानी: देहरादून में आज राज्य पशुधन मिशन योजना कार्यक्रम आयोजित हुआ. जिसमें नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लालकुआं से जुड़ी और सर्वधिक दुग्ध उत्पादन करने वाली तीन महिला दुग्ध उत्पादकों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रोत्साहन स्वरूप चेक देकर सम्मानित किया है. इस दौरन आंचल शहद और आंचल इनामी योजना का भी शुभारंभ किया गया.

राज्य पशुधन मिशन योजना अंतर्गत जनपद में सर्वाधिक दुग्ध उपार्जन करने वाली हिमानी बिष्ट (दुग्ध समिति हरिपुर कुवंर सिंह सदस्य) को सीएम ने 10 हजार रुपये की धनराशि देकर सम्मानित किया है. हिमानी ने इस वर्ष में 44,689 लीटर दूध की आपूर्ति की है, जिसका कुल भुगतान 16 लाख 80 हजार रुपये हुआ है. दीपा देवी (नैनीताल दुग्ध संघ प्रबंध कमेटी कालाढुंगी सदस्य) को सीएम धामी ने 7 हजार रुपये का चेक देकर सम्मानित किया है. दीपा देवी ने 44,987 लीटर दूध की आपूर्ति की है, जिसका कुल भुगतान 16 लाख 24 हजार रुपये किया गया, जबकि पुष्पा बिष्ट को 5000 रुपये की धनराशि का चेक दिया गया है. पुष्पा बिष्ट ने इस साल 33,950 लीटर दूध की आपूर्ति की है, जिसका कुल भुगतान 12 लाख रुपये किया गया.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और दुग्ध विकास मंत्री सौरव बहुगुणा ने कहा कि सरकार पशुपालकों के कल्याण व उत्थान के लिए प्रयासरत है. पशुपालन के क्षेत्र में स्वरोजगार के अवसर सृजित करने के उद्देश्य से ही राज्य पशुधन योजना का शुभारंभ किया गया है. वहीं, प्रशासक यूसीडीएफ व अध्यक्ष नैनीताल दुग्ध संघ मुकेश बोरा द्वारा तीनों महिलाओं को बधाई दी गई और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व दुग्ध विकास मंत्री सौरव बहुगुणा का आभार व्यक्त किया गया.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details