उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

नाराज ठाकुरों को मनाने के लिए पश्चिम यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज करेंगे तीन जनसभाएं - CM Yogi public meeting

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 18, 2024, 10:12 AM IST

े्ि
पि्ेप

सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बुलंदशहर, गाजियाबाद और मेरठ में जनसभा को संबोधित करेंगे. कयास है कि इसके जरिए सीएम नाराज ठाकुरों की नाराजगी दूर करने का प्रयास कर सकते हैं.

मेरठ :प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पश्चिमी यूपी की तीन लोकसभा सीटों पर पार्टी प्रत्याशियों के लिए आज जनसभा करेंगे. योगी सबसे पहले बुलंदशहर, इसके बाद मेरठ फिर गाजियाबाद में लोगों को संबोधित करेंगे. अहम बात यह है कि पश्चिम के ठाकुरों में बीजेपी के प्रति नाराजगी है. सीएम योगी की ये तीनों जनसभाएं क्षत्रिय बाहुल्य वाले इलाके में होनी जा रहीं हैं. माना जा रहा है कि इसके जरिए सीएम ठाकुरों को मनाने की पूरी कोशिश करेंगे.

गुरुवार यानी आज सीएम योगी बुलंदशहर, मेरठ और गाजियाबाद के दौरे पर रहेंगे. सबसे पहले मुख्यमंत्री बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद विधानसभा क्षेत्र में पहुंचेंगे. यहां वह गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी महेश शर्मा के लिए जनसभा करेंगे.

सीएम योगी आदित्यनाथ की जिस क्षेत्र में जनसभा है, वहां यूं तो सभी समाज के लोग रहते हैं, लेकिन क्षत्रिय समाज की आबादी अधिक है. बुलंदशहर जिले के बाद सीएम योगी मेरठ में पहुंचेंगे. यहां किठोर विधानसभा क्षेत्र के सिसोली में उनकी जनसभा है. यह भी ठाकुर बाहुल्य इलाका है.

बीते दिनों क्षत्रिय समाज ने भाजपा पर क्षत्रियों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए यह तक ऐलान कर दिया था कि भाजपा प्रत्याशी का वह विरोध करेंगे. सरधना में बीते दिनों हुई पंचायत में तो यह तक निर्णय लिया गया था कि यहां से ठाकुर समाज गठबंधन के प्रत्याशियों के समर्थन में वोट करेगा.

इससे पूर्व में भी बीते दिनों सीएम योगी ने ठाकुर चौबीसी के नाम से प्रसिद्ध रार्धना गांव में जनसभा की थी. यहां से उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के मुजफ्फरनगर से प्रत्याशी संजीव बालियान के लिए लोगों से सहयोग मांगा था. उनके साथ मंच पर संगीत सोम भी थे.

इस दौरान सीएम ने कहा था कि उनके लिए राष्ट्र सर्वोपरि है. आपस में कोई मतभेद और मनभेद न रखें. लेकिन उसके बावजूद संगीत सोम लगातार संजीव बालियान पर हमलावर हैं. वह क्षेत्र में लगातार संजीव बालियान के प्रति नाराजगी जाहिर करते हैं. ऐसा नहीं है कि सिर्फ मेरठ में ही ठाकुर समाज ने भाजपा के विरोध करने का निर्णय लिया है. गाजियाबाद लोकसभा सीट पर भी सांसद वीके सिंह का टिकट कटने से ठाकुरों में नाराजगी है.

CM YOGI PUBLIC MEETING

इसका उदाहरण भी देखने को मिला था जब ठाकुरों ने अतुल गर्ग का विरोध कर दिया था, तब काफी कहासनी हुई थी और धक्का मुक्की भी हुई थी. अब ऐसे में गाजियाबाद लोकसभा सीट के लिए भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जिस जगह पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनसभा करने वाले हैं, वह भी ठाकुर बाहुल्य इलाका है. यहां बड़ी संख्या में क्षत्रिय हैं.

सीएम का यह 18 दिन में तीसरा मेरठ दौरा है. इसके अलावा आज सीएम योगी की गाजियाबाद और बुलंदशहर में भी ताबड़तोड़ रैली से समझा जा सकता है कि सीएम कहीं न कहीं न सिर्फ नाराजगी को दूर करने का प्रयास करेंगे बल्कि सभी को एकजुटता का संदेश देने की कोशिश करेंगे.

कार्यक्रम के अनुसार दोपहर 1ः35 बजे बुलंदशहर के सोलंकी फार्म हाउस में सीएम जनसभा को संबोधित करेंगे. दोपहर 03ः05 बजे सिसौली इंटर कॉलेज मैदान, किठौर, मेरठ में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद शाम को 04ः35 बजे रामलीला मैदान पिलखुवा, गाजियाबाद में सीएम की जनसभा होनी है.पार्टी के क्षत्रिय समाज के नेता भी उनके साथ मंच साझा कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें :अब झांसी में बसपा का बड़ा एक्शन, नौ दिन पहले घोषित प्रत्याशी को किया निष्कासित, जिलाध्यक्ष भी निपटे

ABOUT THE AUTHOR

...view details