उत्तराखंड

uttarakhand

जाती सर्दी और आती गर्मी में बीमार पड़ रहे हैं लोग, डॉक्टर विजय सिंह से जानें मौसमी बीमारियों से बचने के उपाय - seasonal diseases

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 23, 2024, 10:42 AM IST

Protect yourself from diseases in changing weather मौसम बदलने लगा है. सर्दी जा रही है और गर्मी दस्तक दे चुकी है. ऐसे में मौसमी बीमारियों ने भी आहट दे दी है. मौसमी बीमारियों से कैसे बचें, इसे लेकर लोग बहुत परेशान रहते हैं. ईटीवी भारत ने विकासनगर उप जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर विजय सिंह से बात की. डॉक्टर साहब ने बीमारियों से बचने के जो उपाय बताए, वो इस तरह हैं.

changing weather
विकासनगर समाचार

विकासनगर: मौसम के बदलने से लोगों को बीमारियां ले लेती हैं. खासकर ठंड के जाने और गर्मी के आने का संक्रमणकाल बीमारियां लाता है. विकासनगर उप जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर विजय सिंह ने बताया कि बदलते मौसम में अपनी सेहत का ख्याल कैसे रखें.

मौसम बदला: इन दिनों उत्तराखंड में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. कभी सर्दी तो कभी गर्मी हो रही है. यानी मौसम में बदलाव तापमान को फ्लक्चुएट कर रहा है. ठंड का मौसम धीरे धीरे अलविदा कह रहा है. बंसत आते ही लोगों को गर्मी का एहसास भी होने लगा है. बसंत ऋतु ऐसा मौसम है जहां एक तरफ सभी पेड़ पौधों में फूल देखने को मिलते हैं, वहीं कभी तेज धूप तो कभी बारिश आ रही है. मौसम में बदलाव होने लगता है. जिस कारण से अस्पतालों में बदलते मौसम के कारण बीमार हुए लोग पहुंच रहे हैं. अस्पतालों मे सामान्य से अधिक ओपीडी देखने को मिल रही है. हांलाकि यह एक मौसम चक्र के अनुसार होता है. फिर भी डाक्टर स्वस्थ्य रहने के लिए लोगों को सलाह भी दे रहे हैं, जिसका पालन करने से बीमारियों से बचा जा सकता है.

बदलते मौसम में बढ़ी बीमारियां: विकासनगर उप जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ विजय सिंह ने कहा कि अभी मौसम परिवर्तन हो रहा है. अभी जाड़े का मौसम जा रहा है और गर्मी का मौसम आ रहा है. जब भी मौसम परिवर्तन होता है, तो मरीजों की सख्या अस्पतालों में बढ़ती है. आजकल हमारे अस्पताल में भी मरीजों की संख्या बढ़ी हुई है. गर्मियों में अधिकतर जल जनित रोगों के ज्यादा मरीज होते हैं. ऐसे मरीजों का अस्पताल में आना शुरू हो गया है. जिसमें टाइफाइड, पीलिया के रोगी हैं. जाड़ों के मौसम में सांस की बीमारी के ग्रसित मरीजों का भी वर्तमान में इलाज चल रहा है.

मौसमी बीमारियों से ऐसे बचें: डॉ विजय सिंह ने लोगों से अपील की है, कि जो स्वास्थ्य बचाव के कार्य हैं, आप लोग उनका पालन करें. इससे आप बीमार ही नहीं पड़ेंगे. उसके लिए आपको कुछ चीजों का विशेष ध्यान रखना है. अब गर्मी का मौसम आ गया है. बासी भोजन और गंदे पानी के इस्तेमाल से परहेज करें. खाने को ढककर रखें. धूल और मक्खियों से खाने की वस्तुएं बचाकर रखें. सिर्फ साफ पानी पिएं या उबला पानी या फिल्टर का पानी इस्तेमाल करें. बाहर अगर आप जा रहे हैं और साफ पानी उपलब्ध नहीं है, तो अपने साथ पानी की बोतल लेकर जाएं. अगर कभी भी किसी को कोई परेशानी है तो तुरंत अस्पताल में आपकी सेवा के लिए हर समय डॉक्टर तत्पर हैं.
ये भी पढ़ें: Seasonal Diseases: बदलते मौसम में बिगड़ रही सेहत, हल्द्वानी के अस्पतालों में मरीजों का तांता, ऐसे करें बचाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details