छत्तीसगढ़

chhattisgarh

अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा, विधानसभा बजट सत्र में सरगुजा में बढ़ते क्राइम का मुद्दा, कोटवार संघ का प्रदर्शन, अगले दो दिन में बदल जाएगा मौसम

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 22, 2024, 9:18 AM IST

Chhattisgarh Morning News छत्तीसगढ़ बीजेपी के लिए आज का दिन काफी खास है. केंद्रीय मंत्री अमित शाह कोंडागांव और जांजगीर चांपा के दौरे पर आ रहे हैं. छत्तीसगढ़ विधानसभा में प्रश्नकाल में कई खास मुद्दों को उठाया जाएगा. प्रदेश के पांच जिलों में कोरोना के मरीज मिले हैं.

chhattisgarh morning news
अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा

रायपुर: लोकसभा चुनाव पास आते ही केंद्रीय मंत्रियों का दौरा एक बार फिर छत्तीसगढ़ में शुरू हो गया है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं.कोंडागांव में लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में शाह शामिल होंगे. इसके बाद जांजगीर चांपा में विजय संकल्प शंखनाद रैली में भाग लेंगे. शाह के दौरे को लेकर प्रदेश के बीजेपी नेता और कार्यकर्ता काफी उत्साहित है.

छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र में आज:छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज प्रश्नकाल में बिलाईगढ़ विधानसभा में श्रम विभाग में संचालित योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों की संख्या, दुर्ग ग्रामीम विधानसभा क्षेत्र में पात्र और अपात्रों का सर्वे, गौठानों में चलने वाले ग्रामीण औद्योगिक पार्क, रायपुर में उद्योगों से दिया जाने वाला रोजगार, स्थापनाओं और हितग्राहियों के पंजीयन, वाणिज्य एवं उद्योग को सीएसआर से प्राप्त राशि, 15वें वित्त आयोग की अनुशंसाओं पर पंचायतों को राशि आवंटन, सरगुजा में अलग अलग अपराधों के दर्ज प्रकरण पर क्षेत्र के विधायक संबंधित विभागों के मंत्रियों से सवाल पूछेंगे.

सदन में दो ध्यानाकर्षण भी लगाए गए हैं. पुरंदर मिश्रा, स्कूलों में सेवा दे रहे अतिथि शिक्षकों को नियमित नहीं किए जाने की ओर स्कूल शिक्षा मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे. रामकुमार यादव सक्ती में पबिया और मव्वार जाति के लोगों को अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र नहीं बनाए जाने को लेकर आदिम जाति और अनुसूचित जाति विकास मंत्री का ध्यान आकर्षण करेंगे.

कोटवार संघ का प्रदर्शन: रायपुर में आज कोटवार संघ अपनी मांगों को लेकर फिर से प्रदर्शन कर रहे हैं. 6 माह से लंबित मानदेय का भुगतान फरवरी के पहले हफ्ते में किए जाने का आश्वासन उन्हें मिला था. लेकिन अब तक भुगतान नहीं होने पर कोटवार संघ ने प्रदर्शन की रणनीति बनाई है. तुता धरना स्थल पर प्रदेशभर के कोटवार इक्ट्ठे होंगे और प्रदर्शन करेंगे.

छत्तीसगढ़ का मौसम:प्रदेश में मौसम आज शुष्क रहेगा. लेकिन दो दिन बाद मौसम बदल सकता है. मध्य और उतरी भागों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट की आशंका मौसम विभाग ने जताई है.

छत्तीसगढ़ में कोरोना:कोरोना मरीजों के मिलने का क्रम जारी है. बुधवार को 1847 लोगों के सैंपल की जांच की गई, जिसमें 8 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. पॉजिटिविटी दर 0.43 प्रतिशत है. बालोद में 4, रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कांकेर में 1-1 मरीज मिला.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा, लोकसभा चुनाव का रोड मैप करेंगे तैयार, इन संभागों पर रहेगी नजर
बीजापुर में मनरेगा और पीएम आवास योजना में बड़ी गड़बड़ी, बिना काम के पेमेंट, नहीं शुरू हुआ आवास निर्माण

ABOUT THE AUTHOR

...view details