छत्तीसगढ़

chhattisgarh

अयोध्या से छत्तीसगढ़ लौटा रामलला दर्शन योजना का पहला जत्था, रायपुर स्टेशन में लगाए जय श्रीराम के नारे

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 9, 2024, 10:25 AM IST

Updated : Mar 9, 2024, 11:19 AM IST

First Batch Of Ramlala Darshan Yojana रामलला दर्शन योजना के तहत छत्तीसगढ़ से अयोध्या गए श्रद्धालु वापस रायपुर लौट गए हैं. रामलला के दर्शन कर श्रद्धालु काफी खुश नजर आए.

Ramlala Darshan Yojana
अयोध्या से छत्तीसगढ़ लौटे श्रद्धालु

अयोध्या से छत्तीसगढ़ लौटे श्रद्धालु

रायपुर:5 मार्च को रामलला दर्शन योजना के शुभारंभ पर छत्तीसगढ़ से अयोध्या गए श्रद्धालुओं का पहला जत्था शुक्रवार रात रायपुर लौटा. इस दौरान रायपुर रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं का ढोल नगाड़ों के साथ जमकर स्वागत किया गया. श्रद्धालु भी अयोध्या से लौटने के बाद काफी खुश नजर आए. पूरा रायपुर स्टेशन जय श्री राम के नारों से गूंज उठा.

5 मार्च को अयोध्या रवाना हुआ था पहला जत्था: मंगलवार को सुबह साढ़े 10 बजे सीएम विष्णुदेव साय ने रायपुर रेलवे स्टेशन पर रामलला दर्शन योजना का शुभारंभ किया था. पहले जत्थे में छत्तीसगढ़ के 850 यात्रियों को निशुल्क अयोध्या रामलला के दर्शन करने भेजा गया. इस दौरान सीएम साय ने श्रद्धालुओं का तिलक लगाकर स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाएं भी. अयोध्या दर्शन कर आने के बाद सभी श्रद्धालु युवा, बुजुर्ग, महिलाएं काफी उत्साहित दिखी.

बहुत अच्छी व्यवस्था थी. बहुत अच्छा लगा. रामलला के बहुत अच्छे दर्शन हुए. -दामिनी सिन्हा, अयोध्या से वापस लौटी श्रद्धालु

हम खुशकिस्मत पीढ़ी है कि हमें रामलला के दर्शन हुए. इसका श्रेय पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम साय को जाता है. वारणसी में भी दर्शन किए. -नर्मदा सिन्हा, अयोध्या से वापस लौटी श्रद्धालु

रामलला के दर्शनकर बहुत अच्छा लग रहा है. अयोध्या में भी बहुत अच्छा स्वागत हुआ. खाने पीने रहने की अच्छी व्यवस्था थी- पूनम चंद सिन्हा, अयोध्या से वापस लौटे श्रद्धालु

क्या है श्री रामलला दर्शन योजना ? :छत्तीसगढ़ सरकार रामलला दर्शन योजना के तहत प्रदेशवासियों को अयोध्या राम मंदिर के दर्शन करा रही है. इस योजना के तहत लोगों का अयोध्या आना जाना, रहना, खाना की पूरी व्यवस्था सरकार करेगी. साय सरकार ने सालभर में 20 हजार लोगों को अयोध्या दर्शन कराने की योजना बनाई है.

आर्टिकल 370 छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री, पत्नी कौशल्या के साथ फिल्म देखने के बाद सीएम विष्णुदेव साय ने की घोषणा
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का छत्तीसगढ़ दौरा, रायपुर में किसान प्रशिक्षण महासम्मेलन में कर सकते हैं बड़ा ऐलान
सरगुजा संभाग के बीजेपी वर्कर्स अयोध्या रामलला दर्शन के लिए रवाना, आस्था स्पेशल ट्रेन को चिंतामणि महाराज ने दिखाई हरी झंडी
Last Updated :Mar 9, 2024, 11:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details