छत्तीसगढ़

chhattisgarh

मुख्यमंत्री साय का रायगढ़ दौरा, धान खरीदी केंद्र का किया निरीक्षण, कहा- 'किसानों को जल्द मिलेगी अंतर की राशि'

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 2, 2024, 4:31 PM IST

Updated : Feb 2, 2024, 5:57 PM IST

CM Vishnudeo Sai Raigarh Visit मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज रायगढ़ जिले के दौरे पर हैं. उन्होंने पुसौर के धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद किसानों से भी मुलाकात की. इस दौरान सीएम साय ने अंतर की राशि जल्द लोगों को मिलने की बात कही है. जिसके बाद सीएम साय रायगढ़ में शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी की प्रतिमा के अनावरण समारोह में शामिल हुए.

chhattisgarh CM Vishnudeo Sai Raigarh Visit
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का रायगढ़ दौरा

मुख्यमंत्री ने धान खरीदी केंद्र का किया दौरा

रायगढ़:मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज रायगढ़ जिले के इंद्रप्रस्थ स्टेडियम हेलीपेड पुसौर में दोपहर 12 बजे पहुंचे. इस दौरान हेलीपेड में मुख्यमंत्री का रायगढ़ कलेक्टर कार्तिकेया गोयल, एसपी सदानंद कुमार सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों, नागरिकों और अधिकारियों ने आत्मीय स्वागत किया. मुख्यमंत्री के साथ वित्त मंत्री ओपी चौधरी, प्रबल प्रताप सिंह जूदेव भी पहुंचे मौजूद थे.

धान खरीदी केंद्र का किया औचक निरीक्षण: इंद्रप्रस्थ स्टेडियम हेलीपेड पुसौर से मुख्यमंत्री विष्णुदेव का काफिला पुसौर पहुंचा. जहां मुख्यमंत्री ने पुसौर धान खरीदी केंद्र का औचक निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने सहकारी सोसायटी में धान बेचने आए किसानों से भी मुलाकात की और धान बेचने को लेकर चर्चा की. सीएम साय ने किसानों से पूछा कि उन्हें धान बेचने में कोई तकलीफ तो नहीं हो रही है. जिस पर किसानों ने व्यवस्था को लेकर संतुष्टी जताई. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अंतर की राशि किसानों को जल्दी मिलने की बात कही है.

सीएम साय ने अपने सामने कराया तौल माप: मुख्यमंत्री साय ने पुसौर धान खरीदी केंद्र में अपने सामने धान का तौल करवाया. साथ ही धान की मॉइश्चर मीटर से नमी भी मपवाई. इस दौरान मुख्यमंत्री साय ने किसानों के हित में छुट्टी के दिनों में भी खरीदी जारी रखने का आदेश देने की जानकारी दी. यहां सीएम साय के साथ वित्त मंत्री और रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी भी मौजूद थे.

धान खरीदी की तारीख बढ़ाने पर जताया आभार: इस दौरान किसानों ने धान खरीदी की तारीख बढ़ाने को सीएम साय का संवेदनशील निर्णय बताते हुए धन्यवाद दिया. किसानों ने दो साल के बकाया धान बोनस के भुगतान के लिए भी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभार जताया.

आर्ष गुरुकुल आश्रम का किया दौरा:पुसौर धान खरीदी केंद्र से सीएम साय का काफिला आर्ष गुरुकुल आश्रम, तुरंगा (पुसौर) पहुंचा. यहां सीएम विष्णु देव साय ने अखिल भारतीय वैदिक महासम्मेलन में शिरकत की. यहां गुरुकुल के विद्यार्थियों ने फूलों की बारिश कर सीएम का स्वागत किया. तुरंग में आयोजित महायज्ञ में भी सीएम साय शामिल हुए. इसके बाद उनका काफिला शहीद के प्रतिमा अनावरण समारोह के लिए रवाना हुए.

शहीद के प्रतिमा अनावरण समारोह में की शिरकत: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय रायगढ़ के शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम पहुंचे. जहां मुख्यमंत्री साय ने शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी की प्रतिमा का अनावरण किया. जिसके बाद सीएम साय ने समारोह में मौजूद लोगों को संबोधित किया.

कांकेर के 11 आदिवासी गांवों में शराबबंदी, कहा- 'पहले गांव सुधारेंगे फिर सरकार से करेंगे बात'
गालीबाज प्रधान पाठक और आशिक मिजाज शिक्षक सस्पेंड, जांच के बाद हुई कार्रवाई
जशपुर में अश्लील हरकत करने वाला टीचर गिरफ्तार, क्लास में छात्राओं से करता था छेड़छाड़
Last Updated :Feb 2, 2024, 5:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details