छत्तीसगढ़

chhattisgarh

कोरबा में अमित शाह की सभा में सिक्योरिटी लैप्स, महिलाएं हो गई चेन स्नेचिंग का शिकार - Chain snatching in Korba

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 1, 2024, 11:00 PM IST

कोरबा में बुधवार को अमित शाह की सभा के दौरान महिलाएं चेन स्नेचिंग का शिकार हुई. सुरक्षा के सख्त इंतजाम के बीच चेन स्नेचिंग की घटना से महिलाओं में खासी नाराजगी है.

CHAIN SNATCHING IN KORBA
कोरबा में चेन स्नेचिंग

अमित शाह की सभा में चोरी

कोरबा:केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की बुधवार को कोरबा लोकसभा के कटघोरा में चुनावी सभा थी. शाह की सभा में भारी संख्या में लोग पहुंचे थे. इस दौरान एक महिला चेन स्नेचिंग का शिकार हो गई. वहीं, कुछ और महिलाओं के साथ भी चेन स्नेचिंग का प्रयास किया गया. हरदीबाजार क्षेत्र के गांव रलिया से पहुंची एक महिला के गले से किसी ने चेन निकाल लिया.

सभा में पहुंची महिलाओं में नाराजगी: सभा में पहुंची महिलाओं ने बताया कि तीन-चार महिलाओं के गले से चेन खींचने का प्रयास हुआ. इनमें से एक महिला का चेन लूटने में चोर को सफलता मिल गई. महिलाओं का यह भी आरोप है कि चुनावी सभा की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों से इस बात की शिकायत भी की थी, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उनकी कोई मदद नहीं की. जिस महिला के साथ लूट हुई है. वह रोते बिलखते नजर आई. वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री की सभा में दिनदहाड़े इस तरह के चेन स्नेचिंग की घटना से महिलाओं में नाराजगी है.

12 ग्राम वजन का था चेन :गांव रलिया से चुनावी सभा में पहुंची चंदन भाई ने बताया कि, "हमें गांव के ही दिनेश और अर्जुन राठौर नाम के व्यक्ति ने यहां सभा स्थल तक लाया था. आने-जाने के लिए वाहन की व्यवस्था थी. हम भाषण सुनने के बाद वापस लौट ही रहे थे, जैसे ही हम कुर्सी छोड़कर खड़े हुए एक महिला आई और उसने मेरे गले से चेन खींच लिया. मैंने शोर मचाया, लेकिन इतने में ही वह भीड़ में गुम हो गई और मौके से फरार हो गई. मेरे अलावा दो-तीन और महिलाओं के साथ गले से चेन खींचने का प्रयास हुआ. लेकिन वह सबका चेन नहीं लूट पाई. मेरे गले से चेन लूटने में वह कामयाब हो गई. मेरा सोने का चेन 12 ग्राम का था. जोकि बहुत पुराना सोना था.चेन लूटने वाली महिला का गमछा मेरे हाथ लग गया, लेकिन महिला फरार हो गई. मौके पर मौजूद कुछ पुलिसकर्मियों को हम लोगों ने इसकी जानकारी दी लेकिन उन्होंने हमारी कोई मदद नहीं की."

सीसीटीवी की जांच कर रही है पुलिस : इस पूरे मामले में कटघोरा थाना प्रभारी धर्म तिवारी ने बताया कि, "महिलाओं से चेन स्नैचिंग की सूचना मिली है. महिलाओं ने थाने में आकर कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है. इसलिए अपराध दर्ज नहीं किया जा सका है. सीसीटीवी की जांच कर रहे हैं."

कड़ी सुरक्षा के बीच महिला से लूट : अमित शाह कटघोरा के मेला ग्राउंड में बीजेपी प्रत्याशी सरोज पांडे के पक्ष में चुनावी प्रचार करने पहुंचे थे. इस तरह की घटना से लोगों में नाराजगी है.

Chain Snatching: बिलासपुर में अपराधी बेखौफ, दिनदहाड़े महिला के गले से चेन स्नेचिंग, आरोपी फरार
Chain Snatching Incident In Korba :सावधान...कोरबा में घूम रहा बाइकर्स गैंग, दो जगह हुई चेन स्नेचिंग की वारदात
Bilaspur Chain Snatching: चेन स्नेचिंग का शिकार हुई महिला, सीसीटीवी फुटेज आया सामने

ABOUT THE AUTHOR

...view details