उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बिना अनुमति सम्मेलन करना दानिश अली को पड़ा महंगा,आचार सहिंता उल्लंघन का मामला दर्ज - FIR against Congress candidate

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 31, 2024, 3:58 PM IST

अमरोहा लोकसभा से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी दानिश अली को गढ़ विधानसभा क्षेत्र में सम्मेलन करना महंगा पड़ गया. उन पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कर लिया गया है.

FIR AGAINST CONGRESS CANDIDATE
FIR AGAINST CONGRESS CANDIDATE

FIR AGAINST CONGRESS CANDIDATE

हापुड़: अमरोहा लोकसभा से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी दानिश अली को गढ़ विधानसभा क्षेत्र में सम्मेलन करना महंगा पड़ गया. उन पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कर लिया गया है. दानिश अली ने शनिवार को हापुड़ जिले के गढ़ विधानसभा के ली ग्रैंड होटल में एक परिचय सम्मेलन का आयोजन किया था. यह सम्मेलन बिना अनुमति के किया जा रहा था. जिसमें कांग्रेस, सपा व आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष और कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे. सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने इस कार्यक्रम में भाग लिया था.

दानिश अली कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर ही रहे थे कि बिना अनुमति के कार्यक्रम करने की सूचना पर पुलिस और प्रशासन से अधिकारी और एफएसटी टीम के मजिस्ट्रेट कार्यक्रम में पहुंच गए और गठबंधन प्रत्याशी की ओर से किए जा रहे कार्यक्रम की अनुमति मांगी. अनुमति ना दिखाए जाने पर अधिकारियों ने कार्यक्रम की वीडियोग्राफी करनी शुरू कर दी. पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों को वीडियो बनाता देख कार्यक्रम में मौजूद गठबंधन के कार्यकर्ता वहां से खिसकना शुरू कर दिया. जिसके बाद कार्यक्रम को तभी समाप्त कर दिया गया.

एसडीएम गढ़मुक्तेश्वर साक्षी शर्मा का कहना है कि गठबंधन प्रत्याशी की ओर से आदर्श आचार संहिता में बिना अनुमति के राजनीतिक कार्यक्रम किया जा रहा था. सूचना मिलने पर पुलिस फोर्स, तहसील प्रसाशन व एफएसटी टीम के मजिस्ट्रेट को मौके पर भेजकर वीडियोग्राफी कराई गई है. और इस मामले में आदर्श आचार संहिता के उलंघन की कार्रवाई की गई है. जिसमें प्रत्याशी दानिश अली, आयोजक राहत अली, मिथुन त्यागी, बबलू गुर्जर, नरेंद्र सोलंकी, शहजाद चौधरी, रिजवान सहित अज्ञात के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

अमरोहा लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी कुंवर दानिश अली का कहना कि प्रशासन से कार्यक्रम की अनुमति ऑनलाइन मांगी गई थी. लेकिन टेक्निकल प्रॉब्लम के चलते अनुमति स्वीकृत नहीं हो पाई थी.

ये भी पढ़ें: सपा से नाता तोड़ पल्लवी पटेल ने ओवैसी से मिलाया हाथ, लोकसभा चुनाव में PDA का जवाब PDM से देंगी - Pallavi Patel Owaisi Alliance

ABOUT THE AUTHOR

...view details