छत्तीसगढ़

chhattisgarh

कवर्धा में एसयूवी कार गहरे खाई में गिरी, ड्राइवर समेत 4 गंभीर, अयोध्या रामलला दर्शन करके लौट रहा था परिवार

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 2, 2024, 3:48 PM IST

Updated : Mar 2, 2024, 4:03 PM IST

Car Fell Into Deep Ditch कवर्धा के कुकदूर थाना क्षेत्र के पास कार दुर्घटना का शिकार हो गई. एसयूवी सवार परिवार अयोध्या रामलला के दर्शन कर लौट रहा था . ये हादसा पोलमी घाट के पास हुआ.बताया जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी आने के कारण हादसा हुआ.Kawardha Accident

Car Fell Into Deep Ditch
कवर्धा में एसयूवी गहरे खाई में गिरी

कवर्धा में एसयूवी खाई में गिरी, 4 घायल

कवर्धा : कुकदूर थाना क्षेत्र में अयोध्या रामलला के दर्शन कर लौट रहा परिवार हादसे का शिकार हो गया. शनिवार सुबह परिवार की गाड़ी पोलमी घाट में हनुमंत खोल के पास पहुंची थी. इसी समय गाड़ी अनियंत्रित होकर 50 फीट गहरी खाई में गिर गई. घटना के वक्त कार में 04 लोग सवार थे. जिसमें तीन महिलाएं थी. हादसे में सभी को गंभीर चोटें आईं हैं.इसी दौरान घाट में झपकी आ गई और कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई.

कहां का रहने वाला है परिवार ? :ड्राइवर के मुताबिक छत्तीसगढ़ के सुकमा निवासी हैं. जो अयोध्या रामलला दर्शन करने गए थे. दर्शन करके लौट रहे परिवार की गाड़ी सुबह 09 बजे पोलमी घाट के पास पहुंची. हनुमत खोल मोड़ के पास ड्राइवर को झपकी आ गई. इसके बाद कार अनियंत्रित होकर 50 फीट की खाई में गिर गई. इसके बाद गाड़ी नीचे पेड़ में फंस गई.जिसके कारण बड़ी दुर्घटना होने से बच गई.यदि नीचे पेड़ में गाड़ी ना फंसती तो जनहानि हो सकती थी.

''हनुमान खोल के पास कार खाई में गिर गई. कार सवार 03 महिला 01 पुरुष घायल हुए हैं. घायलों में गीता गुप्ता , शकुंतला गुप्ता,रचना गुप्ता और एक पुरुष रामलाल गुप्ता सभी सुकमा के रहने वाले हैं.''- व्यास नारायण त्रिपाठी, कुकदूर थाना प्रभारी

घायलों का इलाज अस्पताल में जारी :घटना के सभी को जिला अस्पताल भेजा गया है.जहां घायलों का इलाज जारी है. फिलहाल पुलिस ने हादसे के बाद घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया है.जहां सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

कवर्धा में एक बाइक में जा रहे थे तीन स्कूल के छात्र, स्कूटी से हुई टक्कर, एक की हालत नाजुक
बालोद में हाइवा की टक्कर से बाइक सवार 2 युवकों की मौत
गौरेला पेंड्रा मरवाही में मकान में घुसी बस, बाल बाल बचे घर वाले, यात्री और स्कूली बच्चे घायल
Last Updated :Mar 2, 2024, 4:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details