मध्य प्रदेश

madhya pradesh

कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल ने बजट की तारीफ, झारखंड के सियासी बवाल पर भी दिया ये बयान

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 1, 2024, 4:50 PM IST

Updated : Feb 1, 2024, 5:23 PM IST

Prahlad Patel Praised Budget 2024: 1 फरवरी को केंद्र सरकार का अंतरिम बजट पेश किया गया. बजट को लेकर पक्ष और विपक्ष दोनों नेताओं के बयान आ रहे हैं. कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल ने भी बजट की तारीफ की. साथ ही झारखंड के सियासी बवाल पर बयान दिया.

prahlad patel praised budget 2024
कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल ने बजट की तारीफ

कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल ने बजट की तारीफ

जबलपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्य काल का अंतरिम बजट आज केंद्र सरकार कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया गया. अंतरिम बजट आने के बाद मध्य प्रदेश सरकार के पंचायत ग्रामीण विकास एवं श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल ने प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि यह बजट देश के विकास और समृद्धि का प्रतीक है, बजट में हर वर्ग का खयाल रखा गया है. इस दौरान उन्होंने झारखंड के सियासी हलचल पर भी बयान दिया.

बजट पर बोले कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल

कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि यह बजट हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए सरकार ने बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने के लिए बड़े फैसल लिए हैं. जरूरतमंदों के लिए 2 करोड़ पीएम आवास बनाने और 3 करोड़ लखपति दीदियां बनाने के लिए बजट में योजना बनाई गई है, यानी महिलाओं और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को सक्षम बनाने की दिशा में कदम बढ़ाया गया है. इसके पहले भी जो बजट आए थे, उसमें गरीब कल्याण के लिए योजनाएं बनाई गई थीं. जो सफल रही हैं. स्वास्थ्य के क्षेत्र में आयुष्मान योजना का विस्तार आशा कार्यकर्ताओं और हेल्पर को इसमें शामिल किया गया है. यानी सभी के सर्वांगीण विकास की दिशा में यह बजट बनाया गया है.

कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल ने बजट की सराहना करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है. उन्होंने कहा की यह बजट मील का पत्थर साबित होगा.

यहां पढ़ें...

झारखंड के सियासी घटनाक्रम पर कांग्रेस को बोलने का हक नहीं

इसके साथ झारखंड की राजनीति घटनाक्रम को लेकर कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. प्रहलाद पटेल ने कहा कि झारखंड में चल रहे घटनाक्रम में कांग्रेस को इस मुद्दे पर बोलने का बिलकुल भी अधिकार नहीं है. जिन्होंने लोगों को जेल में डालकर सरकार चलाई. वह अब भी जेल से सरकार चलाने का इरादा रखते हैं.

Last Updated :Feb 1, 2024, 5:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details