छत्तीसगढ़

chhattisgarh

रायगढ़ में बीएसएफ जवानों से भरी बस का एक्सीडेंट, कई जवान घायल, 3 को गंभीर चोट, इलेक्शन में लगी थी ड्यूटी - Bus collides with tree

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 3, 2024, 1:56 PM IST

Updated : May 3, 2024, 2:10 PM IST

Raigarh Bus Collides With Tree रायगढ़ में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए ड्यूटी पर जा रहे बीएसएफ जवानों से भरी बस पेड़ से टकरा गई. जिस समय ये हादसा हुआ उस समय बस में 40 से ज्यादा जवान सवार थे. इस हादसे में कई जवानों को गंभीर चोट आई हैं. जिनका इलाज चल रहा है. Dharamjaigarh Election

BUS COLLIDES WITH TREE
रायगढ़ बस एक्सीडेंट (Etv Bharat Chhattisgarh)

रायगढ़ :धरमजयगढ़ में बड़ा हादसा हो गया. जवानों से भरी बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में कई जवानों को चोटें आई हैं, जिन्हें इलाज के लिए धरमजयगढ़ के सिविल अस्पताल लाया गया है.

रायगढ़ में जवानों से भरी बस पेड़ से टकराई:घटना धरमजयगढ़ के चालहा मंदिर के पास नीचे स्थित घाट पर हुई है. जवानों की ड्यूटी आने वाले 7 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में लगी हुई हैं. बस में सवार होकर जवान धरमजयगढ़ विधानसभा के अलग अलग क्षेत्रों में ड्यूटी के लिए जा रहे थे. इसी दौरान बस का ब्रेकफेल हो गया. जिससे बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में कई जवान घायल हो गए हैं. 3 जवानों को ज्यादा चोटें आई हैं.

मतदान केंद्र का दौरा करने के बाद वापसी में एक्सीडेंट:एक्सीडेंट की सूचना के बाद तत्काल स्थानीय पुलिस और डायल 112 की टीम हादसे वाली जगह पर पहुंची. घायलों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां सभी का इलाज चल रहा है. धरमजयगढ़ एसडीएम दिगेश पटेल ने बताया कि दुर्घटना कामोसिन डांड इलाके में हुई है, जब अर्धसैनिक बल के जवान धरमजयगढ़ में एक पहाड़ी पर एक मतदान केंद्र का दौरा करने के बाद वापस जा रहे थे. तभी हादसा हो गया.

कैसे करें नैचुरल तरबूज की पहचान, कहीं लाल कलर ना हो मीठा जहर - Ways to check watermelon
तालाब नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत, दशरंगपुर गांव में मातम का माहौल - kabirdham Accident
सुकमा के रायगुड़म इलाके में जवानों और नक्सलियों की मुठभेड़, नक्सलियों के कोर इलाके में घुसी फोर्स - SUKMA ENCOUNTER
Last Updated :May 3, 2024, 2:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details