मध्य प्रदेश

madhya pradesh

बुरहानपुर के निजी अस्पताल में वोटिंग करने वालों के लिए ओपीडी फ्री, सभी टेस्ट में 30 फीसदी डिस्काउंट - Burhanpur OPD free for voters

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 13, 2024, 1:30 PM IST

खंडवा लोकसभा सीट पर अधिक मतदान के लिए प्रेरित करने को कई प्रकार के ऑफर मतदाताओं को दिए जा रहे हैं. बुरहानपुर के प्रिशीयस अस्पताल में वोटिंग करने वाले मतदाताओं को ओपीडी फ्री की गई है. 15 मई तक ये योजना लागू रहेगी.

Burhanpur OPD free for voters
बुरहानपुर के निजी अस्पताल में वोटिंग करने वालों के लिए ओपीडी फ्री (ETV BHARAT)

बुरहानपुर प्रिशीयस अस्पताल संचालक (ETV BHARAT)

बुरहानपुर।लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत मध्यप्रदेश की शेष 8 सीटों पर सोमवार को मतदान जारी है. इस बीच बुरहानपुर के प्रिशीयस अस्पताल ने अनोखी सुविधा का ऐलान किया है. अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक उंगली में वोटिंग करने के बाद लगने वाली स्याही दिखाने पर कई प्रकार की छूट दी जाएगी. अस्पताल प्रबंधन ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की है.

अस्पताल में 13 से 15 मई तक लागू रहेगी योजना

बता दें कि 13 मई सोमवार सुबह 7 बजे से लोकसभा चुनाव के लिए चौथे चरण का मतदान शुरू हो गया. इस बार लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन, नगर निगम सहित जागरूक लोगों ने अनूठी पहल की शुरुआत की है. इसी क्रम में शहर एक निजी अस्पताल संचालक ऋषि बंड ने मरीजों को 13 से 15 मई तक विशेष छूट देने का ऐलान किया है. 13 मई को ऋषि बंड ने स्वयं मतदान किया और पूरे स्टाफ को मतदान के लिए प्रेरित किया.

बीजेपी प्रत्याशी ने किया मतदान (ETV BHARAT)

ज्यादा से ज्यादा वोटिंग कराने का अभियान

अस्पताल प्रबंधन के अनुसार मतदान करने वाले मरीजों की ओपीडी मुफ्त रहेगी. अस्पताल संचालक ऋषि बंड का कहना है "मरीज को केवल अपनी उंगली पर मतदान की स्याही दिखाकर छूट का लाभ दिया जाएगा. दो दिन तक सभी प्रकार की जांच व एक्सरे में 30 प्रतिशत की छूट रखी है. इसके अलावा दवाइयों में 10% की छूट दी जाएगी. यह योजना 13 मई से 15 मई 2024 तक प्रभावी रहेगी."बता दें कि जिला प्रशासन ने भी मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया है.

ALSO READ:

अरुण यादव ने जीतू पटवारी की तरफ से इमरती देवी से मांगी माफी, रेवन्ना को लेकर पूछे सवाल

महिलाओं का अपमान करना कांग्रेस की आदत, जीतू पटवारी ने ये फिर साबित किया : विश्वास सारंग

बीजेपी प्रत्याशी ने किया मतदान

सोमवार को सुबह से हल्की बूंदाबांदी के साथ चौथे चरण का मतदान शुरू हो गया है, इसी कड़ी में बुरहानपुर शहर के सुंदर नगर स्थित मेडिकल एसोसिएशन के बूथ क्रमांक 206 पर भाजपा प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल ने अपनी पत्नी जयश्री पाटिल के साथ पहुंचकर मतदान किया है. इस दौरान उन्होंने लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा वोट डालने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details