ETV Bharat / state

महिलाओं का अपमान करना कांग्रेस की आदत, जीतू पटवारी ने ये फिर साबित किया : विश्वास सारंग - vishwas sarang attack congress

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 4, 2024, 2:54 PM IST

vishwas sarang attack congress
खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग (ETV BHARAT)

खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा "महिलाओं व दलितों का अपमान करने की कांग्रेस की पुरानी आदत है." इसके साथ ही सारंग ने राहुल गांधी व प्रियंका गांधी पर भी निशाना साधा.

महिलाओं का अपमान करना कांग्रेस की आदत (ETV BHARAT)

भोपाल। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मध्यप्रदेश में भोपाल सहित 9 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है. चुनाव प्रचार ने तेजी पकड़ ली है. भोपाल में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग लोकसभा प्रत्याशी आलोक शर्मा के लिए मतदान की अपील करने के लिए नरेला पहुंचे. इस दौरान सारंग ने राहुल गांधी के नामांकन से लेकर जीतू पटवारी के बयान पर हमला बोला. विश्वास सारंग ने कहा "अमेठी की सीट राजीव गांधी थी. राहुल ने अपने पिता की सीट बर्बाद कर दी."

राहुल गांधी रायबरेली से भी चुनाव हारेंगे

सारंग ने कहा "अब राहुल गांधी अपनी मम्मी सोनिया गांधी की लोकसभा सीट रायबरेली हारकर हिसाब पूरा करेंगे. राहुल गांधी अपना राजनीतिक अस्तित्व खो चुके हैं. वह जहां भी चुनाव लड़ेंगे उन्हें हार ही मिलेगी." प्रियंका गांधी के राजीव गांधी को लेकर दिये बयान पर मंत्री सारंग ने कहा "विक्टिम कार्ड खेलना कांग्रेस की आदत है. नेहरू परिवार ने देशभक्तों व सेना का अपमान और देश की एकता-अखंडता पर कुठाराघात किया था. प्रियंका गांधी केवल चुनाव के समय विक्टिम कार्ड खेलती हैं."

ये खबरें भी पढ़ें...

कांग्रेस पर बरसीं रीति पाठक, प्रियंका गांधी से जीतू पटवारी के बयान पर मांगा जवाब

जीतू पटवारी स्पष्ट करें क्या वे उनकी महिला नेत्रियों में भी इसी प्रकार रस ढूंढ़ते हैं,अर्चना चिटनिस का पलटवार

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी के बयान पर नाराजगी

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पर एफआईआर दर्ज होने पर मंत्री सारंग का कहना है "महिलाओं का अपमान करना कांग्रेस की संस्कृति रही है. कांग्रेस नेता महिलाओं का हर समय अपमान करते आये हैं. इमरती देवी पर जीतू पटवारी की टिप्पणी बेहद शर्मनाक है. दलित महिला का अपमान करना क़ानून की परिधि में आता है. कांग्रेस अगर जीतू पटवारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती तो इसका मतलब है कि यह कांग्रेस का आधिकारिक बयान है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.