राजस्थान

rajasthan

कांग्रेस पर बरसे भाजपा नेता ज्ञानदेव आहूजा, कहा- वोट और सपोर्ट की सियासत में मशगूल हैं कांग्रेसी

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 21, 2024, 9:24 PM IST

Gyandev Ahuja attack on Congress, भाजपा के वरिष्ठ नेता व रामगढ़ के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा बुधवार को किशनगढ़ के बास पहुंचे. यहां मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए पूर्व विधायक ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस वोट और सपोर्ट की सियासत करती है और तुष्टिकरण के नाम पर लोगों को ठगने का काम करते आई है.

Gyandev Ahuja attack on Congress
Gyandev Ahuja attack on Congress

भाजपा नेता ज्ञानदेव आहूजा

खैरथल.कांग्रेस वोट और सपोर्ट की सियासत करती है. तुष्टिकरण के नाम पर इस पार्टी ने लोगों को ठगा है. यह बातें बुधवार को किशनगढ़ बास पहुंचे भाजपा नेता ज्ञानदेव आहूजा ने कही. उन्होंने कहा कि मेवात क्षेत्र में 11 तरह के अपराध है, जिसमें अव्वल स्थान प्रतिबंधित मांस का है. इसके अलावा ऑनलाइन फ्रॉड और सोने की ईट बेचने का काम भी इस क्षेत्र में धड़ल्ले से होता है. उन्होने कहा कि हरियाणा के लोग यहां आकर स्थानीय लोगों को अपना शिकार बनाते हैं.

आहूजा ने कहा कि कांग्रेस राज में यहां अपराध और अपराधी पनपे हैं, जिसमें पूर्व सीएम अशोक गहलोत, अलवर के पूर्व मंत्री टीकाराम जूली, साफिया खान और किशनगढ़ के विधायक दीपचंद खैरिया की अहम भूमिका रही है. इन लोगों की सरपरस्ती में इलाके में तस्करी और प्रतिबंधित मांस का कारोबार शुरू हुआ, लेकिन अब प्रदेश में भाजपा की सरकार है और आने वाले समय में उन सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई होगी, जो इन अपराधों में संलिप्त हैं.

इसे भी पढ़ें -अलवर जिले में पानी की समस्या से छुटकारा पाने के लिए सभी को आना होगा आगे : ज्ञानदेव आहूजा

आपको बता दें कि किशनगढ़ बास के ब्रसंगपुर, मिर्जापुर सहित आसपास के क्षेत्र में करीब साढ़े चार हजार बीघे पर अतिक्रमण है, जिस पर तीसरे दिन बुधवार को भी प्रशासन का कब्जा हटाओ अभियान चला. इस दौरान करीब दो दर्जन से अधिक ट्रैक्टरों को लगाकर खड़ी सरसों और गेहूं की फसल को नष्ट किया गया. साथ ही कहा गया कि ये कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. वहीं, स्थानीय लोगों की मांग है कि जो भी इस मामले में दोषी पाए जाते हैं, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए. वहीं, फिलहाल तक पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही अन्य आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details