उत्तराखंड

uttarakhand

उत्तराखंड के कड़े कानूनों को बीजेपी ने संकल्प पत्र में दी जगह, सीएम धामी ने गिनाई मोदी की 'गारंटियां' - BJP manifesto 2024

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 15, 2024, 5:23 PM IST

Updated : Apr 15, 2024, 5:29 PM IST

bjp manifesto 2024, Uttarakhand in bjp manifesto बीजेपी के संकल्प पत्र में यूसीसी और नकल विरोधी कानून को शामिल किया गया है. ये दोनों ही कानून उत्तराखंड में लागू हो चुके हैं. बीजेपी के संकल्प पत्र में उन्हें शामिल करने के लिए पीएम मोदी और हाईकमान का आभार जताया. साथ ही उन्होंने बीजेपी के संकल्प पत्र को लेकर विस्तार से जानकारी दी. इस दौरान सीएम धामी ने प्रियंका गांधी पर भी पलटवार किया.

Etv Bharat
सीएम धामी ने गिनाई मोदी की 'गारंटियां'

देहरादून: उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होना है. उससे पहले उत्तराखंड में प्रचार अपने अंतिम दौर में है. भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों ही दल जोर शोर से प्रचार में जुटे हैं. इसी कड़ी में आज सीएम धामी ने बीजेपी के संकल्प पत्र को लेकर जानकारियां दी. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजधानी देहरादून में भाजपा के संकल्प पत्र को 'मोदी की गारंटी' बताया.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा भाजपा के संकल्प पत्र में उत्तराखंड की चीजों को समाहित किया गया है. उन्होंने कहा पीएम मोदी का उत्तराखंड से लगाव है. इसलिए वे उत्तराखंड की ओर विशेष ध्यान देते हैं. सीएम धामी ने कहा उत्तराखंड में भाजपा सरकार के रहते जिस यूसीसी कानून को राष्ट्रपति को मंजूरी मिली है उसे पूरे देश में लागू करने की बात संकल्प पत्र में की गई है. देश को विकसित राज्य बनाने का संकल्प भी लिया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने जो भी संकल्प पिछले सालों के दौरान लिया है उसे पूरा किया है.

मुख्यमंत्री धामी ने संकल्प पत्र की गिनाई यह खूबियां

  1. वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट पर बोलते हुए कम धामी ने कहा कि हम प्रदेश में पहले से ही वन डिस्टिक टू प्रोडक्ट योजना प्रदेश में चला रहे हैं.
  2. वन नेशन वन इलेक्शन का विषय संकल्प पत्र में होने की वजह से धामी ने बोला कि देश में आर्थिक की दृष्टि से यह बेहद महत्वपूर्ण है.
  3. उधम सिंह नगर में राज्य गठन के समय बंगाली समुदाय के लोग हैं थे 55 हजार लोग थे जो की अब 1 लाख 10 हजार हजार हो चुका है। सरकार के संकल्प पत्र में UCC की गेरेन्टी से उन्होंने कहा कि उधम उधम सिंह नगर के कई इलाकों में आए इन शरणार्थी लोगों को इसका लाभ मिलेगा.
  4. पहाड़ी क्षेत्र में पर्यटन का विकास करने को लेकर के संकल्प पत्र में खास बात कही गई है जिससे कि उत्तराखंड को लाभ मिलेगा और हमेशा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड प्रदेश से लगाव रहा है.
  5. इको टूरिज्म और एडवेंचर टूरिज्म के अलावा विश्वनाथ कॉरिडोर के तर्ज पर हरिद्वार और उत्तराखंड के अन्य धार्मिक क्षेत्र में कॉरिडोर बनाया जाएगा.
  6. वेड इन इंडिया को भी संकल्प पत्र में बढ़ावा दिया गया है जिसमें उत्तराखंड के लिए बड़ी संभावनाएं खुलेगी.
  7. प्रधानमंत्री आवास योजना में 4 करोड़ आवास बन चुके हैं और 20 करोड़ और बनाने की गारंटी मोदी ने दी है.
  8. अटल आयुष्मान योजना के तहत 70 वर्ष से ऊपर के लोगों को भी इस दायरे में लाया जा रहा है.
  9. पश्चिम भारत के अलावा उत्तर, दक्षिण और पूर्व में भी बुलेट ट्रेन के कांसेप्ट को आगे बढ़ाया जाएगा.
  10. 6G नेटवर्क को लेकर के सरकार काम करेगी.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा भाजपा का संकल्प पत्र देश के नौजवान युवाओं, महिलाओं किसने सैनिकों और देश के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने का एक संकल्प है. इससे देश की इकोनॉमी को दुनिया में तीसरे नंबर पर लाया जा सकेगा. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रियंका गांधी पर भी पलटवार किया. उन्होंने कहा अपनी रैलियों में प्रियंका गांधी नकल विरोधी कानून लागू करने की बात कर रही है, जबकि इस कानून को उत्तराखंड में सरकार पहले ही लागू कर चुकी है. मुख्यमंत्री ने कहा प्रियंका गांधी को उनके भाषण के दौरान कांग्रेस द्वारा पुरानी स्क्रिप्ट दी गई है. उन्हें अपने भाषणों को फिर से पढ़ना चाहिए.

पढ़ें-ईटीवी भारत की किन्नर समाज संग चुनावी चर्चा, इन मुद्दों पर रखी राय, अपनी पीड़ा भी रखी सामने -

Last Updated :Apr 15, 2024, 5:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details