छत्तीसगढ़

chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के चुनाव का दंगल, भाजपा और कांग्रेस के इन प्रत्याशियों ने भरा नामांकन - Candidates File Nominations

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 4, 2024, 9:40 AM IST

Updated : Apr 4, 2024, 9:47 AM IST

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण अंतर्गत छत्तीसगढ़ की तीन लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी. इन तीनों लोकसभा सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए अब तक कुल 35 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है.

CANDIDATES FILE NOMINATIONS For SECOND PHASE
छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का चुनाव

रायपुर:छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण अंतर्गत तीन सीटों पर मतदान होंगे. इन तीन लोकसभा सीटों में राजनांदगांव, कांकेर और महासमुंद लोकसभा सीट शामिल है. बुधवार को भाजपा प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी ने महासमुंद और कांग्रेस प्रत्याशी बीरेश ठाकुर ने कांकेर लोकसभा सीटों से अपना नामांकन दाखिल किया है. इन दोनों के नामांकन को मिलाकर अब तक तीनों सीटों के लिए कुल 35 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है.

अब तक 35 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन: चुनाव आयोग के मुताबिक, बुधवार को दूसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का चौथा दिन था. तीन सीटों के लिए अब तक कुल 35 उम्मीदवारों ने अपने पर्चे जमा किए हैं. अब तक राजनांदगांव, महासमुंद से 13-13 और कांकेर से 9 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. दूसरे चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 4 अप्रैल है. राज्य के बस्तर संसदीय क्षेत्र में 19 अप्रैल को होने वाले पहले चरण के मतदान के लिए 11 उम्मीदवार मैदान में हैं.

महासमुंद में बीजेपी प्रत्याशी भरा नामांकन: बुधवार को भाजपा प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी ने महासमुंद कलेक्टोरेट में नामांकन दाखिल किया. इस दौरान भाजपा प्रत्याशी के साथ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी मौजूद थे. सत्तारूढ़ भाजपा ने महासमुंद में अपने मौजूदा सांसद चुन्नीलाल साहू को हटा दिया है और पूर्व विधायक रूपकुमारी चौधरी को मैदान में उतारा है. विपक्षी कांग्रेस ने राज्य के पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू को महासमुंद सीट से मैदान में उतारा है.

कांकेर में कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन: कांग्रेस प्रत्याशी बीरेश ठाकुर ने बुधवार को कांकेर लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज कभी उनके साथ कलेक्टोरेट में मौजूद रहे. भाजपा ने अपने मौजूदा कांकेर सांसद मोहन मंडावी को टिकट नहीं दिया है. उनकी जगह पर एसटी-आरक्षित कांकेर लोकसभा सीट से पूर्व विधायक भोजराज नाग को बीजेपी ने मैदान में उतारा है. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजनांदगांव से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं.

दूसरे तरण के लिए प्रेक्षक नियुक्त:भारत निर्वाचन आयोग ने कांकेर, महासमुंद और राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में आम निर्वाचन के लिए सामान्य प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षक और व्यय प्रेक्षक की नियुक्ति की है. आयोग ने कांकेर लोकसभा क्षेत्र के लिए डॉ. एमटी रेजु को सामान्य प्रेक्षक, एम. राकेश चंद्र कलासागर को पुलिस प्रेक्षक और संदीप मोंडल को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया है. इसी तरह राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के लिए शशि रंजन को सामान्य प्रेक्षक, योगेन्द्र कुमार को पुलिस प्रेक्षक और प्रवीण रंजन को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया है. महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के लिए डॉ. समित शर्मा को सामान्य प्रेक्षक, एम. राकेश चंद्र कलासागर को पुलिस प्रेक्षक और महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के महासमुंद जिले के लिए मनीष कुमार डबास व धमतरी और गरियाबंद जिले के लिए राम प्रभु उदय आर. को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया है.

प्रदेश में तीन तरणों में होंगे मतदान: राज्य की 11 लोकसभा सीटों के लिए तीन चरणों मतदान होने है. पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को बस्तर लोकसभा सीट पर वोटिंग होगी. राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर सीट पर 26 अप्रैल को मतदान होगा. जिसके बाद तीसरे चरण में 7 मई को प्रदेश की सात लोकसभा सीटों, जिनमें रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कोरबा, सरगुजा, रायगढ़ और जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र में चुनाव होंगे. देशभर में सभी चरणों का मतदान होने के बाद वोटों की गिनती 4 जून को होगी.

मोदी के खिलाफ महंत के बयान को बीजेपी ने बनाया चुनावी हथियार, मैं भी मोदी का परिवार, पहला डंडा मुझे मारो से किया वार - Charandas Mahant hate speech
पूर्व सीएम भूपेश बघेल और संतोष पाण्डेय हैं कर्जदार, सांसद के पास नहीं है चार पहिया वाहन, जानिए उम्मीदवारों की संपत्ति - Lok Sabha Election 2024
मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस उम्मीदवार विकास उपाध्याय की गांधीगीरी, चुनाव में ट्रेन पॉलिटिक्स पर खेला दांव - Lok Sabha election 2024
Last Updated :Apr 4, 2024, 9:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details