छत्तीसगढ़

chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी की न्याय यात्रा को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह, बिलासपुर के हजारों कार्यकर्ता होंगे शामिल

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 5, 2024, 7:34 PM IST

Rahul Gandhi Bharat jodo nyay yatra:छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी की न्याय यात्रा को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं, बिलासपुर के हजारों कार्यकर्ता राहुल गांधी की यात्रा में शामिल होगे. प्रदेश में कांग्रेस की ओर से न्याय यात्रा की तैयारियां व्यापक स्तर पर की गई है.

Bharat jodo nyay yatra in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा

छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी की न्याय यात्रा

बिलासपुर: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की "भारत जोड़ो न्याय यात्रा" छत्तीसगढ़ में प्रवेश करने वाली है. प्रदेश के 7 जिलों से होकर राहुल की यात्रा गुजरेगी. इस यात्रा में बिलासपुर से हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल होंगे. जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केसरवानी ने इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि, "राहुल गांधी प्रदेश के 7 जिलों में लगभग 536 किलोमीटर की यात्रा करने वाले हैं. वह छत्तीसगढ़ में प्रवेश करते ही कार्यकर्ताओं के साथ आम जनता के बीच पहुंचेंगे."

कांग्रेस ने यात्रा में सहयोग की प्रशासन से की अपील:दरअसल, राहुल गांधी की भारत जोड़ने न्याय यात्रा 8 फरवरी को छत्तीसगढ़ में प्रवेश करेगी. रायगढ़ के सीमावर्ती क्षेत्र से न्याय यात्रा शुरू की जाएगी, जिसमें छत्तीसगढ़ के कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे. आम जनता के लिए सड़क के किनारे राहुल गांधी से मिलने और उनका अभिवादन करने की व्यवस्था की जाएगी. इसे लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने तैयारी शुरू कर दी है. इस दौरान सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम करने की और यात्रा में प्रशासन से सहयोग की अपील की है.

राहुल गांधी की न्याय यात्रा को लेकर पूरे छत्तीसगढ़ के कांग्रेस कार्यकर्ता उत्साहित हैं. इस यात्रा में शामिल होने को पूरे प्रदेश के कांग्रेस के कार्यकर्ता और पदाधिकारी तैयारी में जुट गए हैं. राहुल गांधी की न्याय यात्रा में शामिल होने को बिलासपुर के सभी ब्लॉक के कार्यकर्ता और पदाधिकारी सहित जिले के हजारों कार्यकर्ता शामिल होंगे. कांग्रेस कमेटी ने अभी से कार्यकर्ताओं को इसके लिए यात्रा में शामिल होने वालो की लिस्ट तैयार करना शुरू कर दिया है. -विजय केसरवानी, अध्यक्ष, बिलासपुर जिला कांग्रेस कमेटी

आम लोगों से रू-ब-रू होंगे राहुल: राहुल गांधी की यात्रा छत्तीसगढ़ के सात जिलों से गुजरेगी. इस दौरान राहुल गांधी रोड शो करेंगे. इसके बाद वे अंबिकापुर में विशाल आमसभा को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार और भाजपा की नीतियों को आम जनता को बता कर कांग्रेस के पक्ष में वोट की अपील करेंगे. इस यात्रा के दौरान राहुल सीधे जनता के संपर्क में आएंगे. आम जनता से रूबरू होकर बातचीत करेंगे. न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी छत्तीसगढ़ के सात जिलों में पहुंचेंगे. लगभग 536 किलोमीटर की उनकी यात्रा अंबिकापुर में आमसभा के बाद राज्य की सीमा से बाहर निकल जाएगी.

छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र 2024 आज से शुरु, जानिए राज्यपाल के अभिभाषण की मुख्य बातें
जानिए क्या है छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी की न्याय यात्रा का रूट मैप
महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन शुरू, विवाह प्रमाण पत्र या फोन नंबर नहीं है, ऐसे करें आवेदन

ABOUT THE AUTHOR

...view details