छत्तीसगढ़

chhattisgarh

सभी दांव पड़ रहे उल्टे, जल्द सत्ता से बाहर होने वाली है बीजेपी: भूपेश बघेल - Korba Lok Sabha seat

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 2, 2024, 3:57 PM IST

Bhupesh Baghel Attacks PM Modi मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला.Korba Lok Sabha seat

Korba Lok Sabha seat
जल्द सत्ता से बाहर होने वाली है बीजेपी: भूपेश बघेल

जल्द सत्ता से बाहर होने वाली है बीजेपी: भूपेश बघेल

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर:कोरबा लोकसभा में ज्योत्सना महंत के लिए प्रचार करने आए भूपेश बघेल ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया. भूपेश बघेल ने बीजेपी के 400 पार नारे को लेकर बीजेपी पर हमला बोला. भूपेश बघेल ने कहा कि देश के संविधान को बीजेपी बदल देना चाहती है. जिससे देश की जनता में भारी आक्रोश है.

भूपेश बघेल का भाजपा पर वार

पीएम मोदी का मानसिक संतुलन बिगड़ा :प्रथम और दूसरे चरण के मतदान के बाद प्रधानमंत्री का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. कुछ का कुछ बोलने लगे हैं. अभी कुछ दिन पहले बोल रहे थे कि कांग्रेस ने घोषणा की है कि सरकार आते ही मंगलसूत्र बांट दिया जाएगा. जो बात कांग्रेस की घोषणा पत्र में नहीं है उसे भी बोले जा रहे हैं.

''दांव जब उलटा पड़ना शुरू होता है तो लगातार सारे दांव उलटे पड़ने शुरू हो जाते हैं. अब उनके दिन बदलने वाले हैं. सत्ता से बाहर होने वाले हैं.''-भूपेश बघेल, पूर्व सीएम छग

दो चरणों में बीजेपी ने मानी हार :वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि दो चरण के मतदान के बाद बीजेपी हार मान चुकी है. दस साल शासन करने के बाद विकास की बात नहीं करते,बेरोजगारी,किसान मुद्दे पर बात नहीं करते. शासन करने बाद धर्म और भगवान के नाम पर चुनाव लड़ रहे हैं. बीजेपी पूरी तरह से मुद्दा विहीन हो गई है.

'' प्रधानमंत्री की महंगाई पर बात क्यों नहीं करते बेरोजगारी पर बात क्यों नहीं करते किसान पर बात क्यों नहीं करते और काले धन पर बात क्यों नहीं करते विकास की बात क्यों नहीं करते अपने 10 साल शासन किया अब उसके बाद मंगलसूत्र धर्म और भगवान के नाम पर चुनाव लड़ रहे हो अब आप समझ जाइए कि दोनों चरणों में भारतीय जनता पार्टी बुरी तरह से हार रही है.''- दीपक बैज, पीसीसी चीफ

प्रधानमंत्री ने माना हार रही बीजेपी :दीपक बैज की माने तो प्रधानमंत्री अपनी सभाओं में जिस तरह की बातें कर रहे हैं.उसे सुनकर यही लगने लगा है कि दूसरे चरण के बाद बीजेपी मान चुकी है कि वो चुनाव हार रहे हैं.

चिरमिरी में प्रियंका गांधी की मोदी को ललकार, कहा देश की संपत्ति खरबपतियों को बांटी
''चला रइगढ़िया, वोट देवईया'' नारों से गूंजा रायगढ़, वोटर्स को जागरुक करने की नई पहल - Raigarh Lok Sabha Election 2024
कोरबा कलेक्टर-एसपी ने निकाली स्वीप बाइक रैली, बुलेट पर सवार होकर दिया मतदान का संदेश - Korba Lok Sabha Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details