मध्य प्रदेश

madhya pradesh

क्रिप्टोकरेंसी में इन्वेस्ट करने से पहले सावधान, भोपाल में करोड़ों की ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार - BHOPAL CRYPTO CURRENCY FRAUD

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 12, 2024, 9:24 AM IST

भोपाल साइबर क्राइम पुलिस ने मोटे मुनाफे का लालच देकर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक ये दोनों आरोपी लोगों को क्रिप्टो करंसी में निवेश के नाम पर जल्द और ज्यादा पैसे का लालच देकर अपने जाल में फंसाते थे. भोपाल के कटारा हिल्स इलाके के निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति ने इनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.

TWO ACCUSED ARRESTED FROM BHOPAL
भोपाल में करोड़ों की ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार (Etv Bharat)

भोपाल। मध्यप्रदेश की भोपाल साइबर क्राइम पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. दरअसल, राजधानी भोपाल व आसपास के क्षेत्र में रहने वाले लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले दो आरोपियों को साइबर क्राइम पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी लोगों को क्रिप्टो करंसी में निवेश के नाम पर जल्द और ज्यादा पैसे का लालच देकर ठगी करते थे. पकड़े गए दो आरोपियों में से एक फर्जी वेबसाइट बनाने का काम करता था और दूसरा आरोपी पूरे कारोबार को प्रमोट करता था. जबकि तीसरा आरोपी दुबई में रहता है और अभी वह पुलिस की पकड़ से दूर है.

मोटे मुनाफे का लालच देकर की ठगी

भोपाल साइबर क्राइम के सहायक आयुक्त सुजीत तिवारी ने बताया कि ''भोपाल के कटारा हिल्स इलाके में रहने वाले 40 वर्षीय गोकुल प्रसाद ने साइबर क्राइम पुलिस में शिकायत की थी कि सुमित जैन निवासी दुबई (फाउण्डर गोल्ड डेजर्ट कॉइन), अतुल जैन निवासी मण्डला व त्रिलोक पाटीदार निवासी भोपाल ने एक वेबसाइट के जरिए गोल्ड डेजर्ट कॉइन में रुपये इन्वेस्ट कराने के नाम पर 1 लाख 15 हजार रुपए की धोखाधड़ी की है. जिसमें पहले फरियादी को इसमें रुपये निवेश करने के लाभ बताए गए. फिर डीजीसी कॉईन में रुपये इन्वेस्ट करने पर कई गुना भुगतान का लालच दिया गया.''

ये भी पढ़ें:

ध्रुव राठी पर रील बनाने का बदला? 50 हजार की सुपारी और वीडियो डालते ही दना-दन पड़े चाकू, पुलिस ने किया खुलासा

घोड़ी या कार नहीं ऊंटनी पर सवार होकर निकले दो दूल्हे, भोपाल के सगे भाईयों की अनोखी बारात को देखते रहे लोग

2 ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सुजीत तिवारी ने आगे बताया कि ''इसी तरह भोपाल निवासी जालसाज त्रिलोक पाटीदार ने अन्य आरोपियों के साथ फरियादी की मीटिंग कराई थी. इसके बाद ठगी को अंजाम दिया गया. कुछ ही दिनों में रकम तीन गुना करने का लालच देकर ठगी की गई थी. आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 406, 420, 120 (बी) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है.'' फिलहाल इन दोनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details