मध्य प्रदेश

madhya pradesh

भोपाल के अखलाक अहमद ने कबाड़ से बदली कूड़ाघरों की रंगत, लोग अब लेते हैं मजे से सेल्फी - BHOPAL Akhlaq CHANGE GARBAGE POINT

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 25, 2024, 7:03 PM IST

ऐसे स्थानों के बारे में जरा सोचिए जहां कभी कॉलोनी वाले रोज कचरा फेंकते थे और आसपास से गुजरने वाले लोग नाक पर कपड़ा रख लेते थे, लेकिन अब लोग यहीं पहुंचकर मजे से सेल्फी लेते हैं. ऐसी कई कॉलोनियों में पहुंचकर अखलाक अहमद ने कूड़ाघरों की तस्वीर बदल दी है.

BHOPAL AKHLAQ CHANGE GARBAGE POINT
60 से ज्यादा कूड़ाघर बने सेल्फी पॉइंट

भोपाल। राजधानी में कई कॉलोनियों के कूड़ाघरों की रंगत अब बदल चुकी है. यहां लोग मजे से खड़े होकर अब सेल्फी लेते दिखाई देते हैं. आलम यह था कि कुछ समय पहले यहां से निकलते वक्त दुर्गंध से बचने के लिए नाक पर रुमाल रखकर निकलते थे. राजधानी के युवा समाजसेवी अखलाक अहमद ने इन कूड़ाघरों की तस्वीर ही बदल दी. दरअसल अखलाक अहमद गली-मोहल्लों के कूड़ाघरों को खत्म करने का काम कर रहे है. इसके लिए आसपास के लोगों को कचरा बाहर फेंकने के लिए मना तो करते ही हैं, साथ ही कबाड़ से निकलने वाले समानों का उपयोग कर इन कूड़ाघरों को सुंदर बनाने का काम भी कर रहे हैं.

कबाड़ के सामान से की सजावट

60 से ज्यादा कूड़ाघर बने सेल्फी पॉइंट

स्वच्छता कोई काम नहीं बल्कि आदत है. बिना आदत बदले घर, शहर और देश को स्वच्छ रखना मुश्किल है. इसी उद्देश्य से अखलाक अहमद साल 2013 से स्वच्छता मिशन से जुड़ गए और अब शहर के साथ आसपास के जिलों में लोगों को स्वच्छता का पाठ पढ़ा रहे हैं. कॉलोनियों में जहां भी कचराघर दिखता है, वेस्ट मटेरियल से उसे पार्क का स्वरुप दे देते हैं. अखलाक अब तक ऐसे 60 से अधिक कूड़ाघरों को खत्म कर वहां सेल्फी पॉइंट बना चुके हैं.

कूड़ाघरों की बदली रंगत

कॉलोनियों के पार्कों को भी दे रहे जीवनदान

अखलाक अहमद कूड़ाघरों को समाप्त करने के साथ ही कॉलोनियों के उजड़े पार्कों को नया जीवनदान दे रहे हैं. जिन पार्कों में पहले गंदगी की वजह से लोग जाना पसंद नहीं करते थे अब इन पार्कों में सुबह-शाम कॉलोनियों के लोग घूमने जाते हैं. ऐसे पार्कों में अखलाक की टीम पहुंचकर उनकी ना केवल सफाई करती है बल्कि उन्हें हरा-भरा भी कर रहे हैं.

कूड़ाघरों पर बने पार्क में लोग लेते हैं सेल्फी

कबाड़ के जुगाड़ से पार्कों की बदल रहे रंगत

सबसे खास बात यह है कि कूड़ाघर और पार्कों को सुंदर बनाने के लिए अखलाक किसी नए आइटम का इस्तेमाल नहीं करते बल्कि स्कूल, कॉलेज, फैक्ट्रियों और घरों से निकलने वाले कचरे से ही इनमें आकर्षक कलाकृतियां बनाई जा रही हैं. इसके लिए पुराने टायर, कबाड़ पड़ी साइकिलें, प्लास्टिक के पाइप, पुरानी कुर्सियों, मटके और पत्थरों का उपयोग किया जाता है.

भोपाल के अखलाक अहमद ने बदली कूड़ाघरों की रंगत

ये भी पढ़ें:

Meenakshi Lekhi Picking Garbage: अचानक गार्डन में पड़ी गंदी प्लेटें उठाने लगीं केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी, देखें Video

भोपाल के सैयद फैज अहमद बने स्वच्छता अभियान के ब्रांड एंबेसडर

बच्चों को सिखा रहे प्लांटेशन का महत्व

अखलाक अहमद की टीम कॉलोनियों में स्वच्छता को लेकर लोगों की काउंसलिंग करती है. उन्हें डोर-टू-डोर कलेक्शन की गाड़ियों में ही कचरा देने के बारे में जागरुक करती है. इसके साथ ही प्लांटेशन को लेकर भी लोगों को जागरुक किया जा रहा है. स्कूल और कॉलेज में बच्चों का जुड़ाव हरियाली से हो, इसके लिए प्लांटेशन के बारे में बता रहे हैं. इसके लिए ग्राफिक्स का भी इस्तेमाल कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details