छत्तीसगढ़

chhattisgarh

भिलाई में बिजली पोल से हो रही एल्युमिनियम तार की चोरी, बिजली विभाग में काम करने वाला ठेकेदार मास्टर माइंड

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 20, 2024, 8:34 AM IST

Bhilai Police Arrests Thieves भिलाई पुलिस ने बिजली पोल से एल्युमिनियम तार की चोरी करने वाले आरोपियों को पकड़ा है.

Bhilai Police
भिलाई में बिजली पोल से चोरी

भिलाई:पाटन थाना क्षेत्र में 1 से 2 फरवरी को ग्राम आमापेन्ड्री खार रूही जाने वाले रास्ते में 9 बिजली पोल से केबल चोरी की शिकायत मिली थी. आरोपियों तक पहुंचने के लिए पुलिस ने एक टीम बनाई.

रविवार को आरोपी एक बार फिर बिजली चोरी करने पाटन क्षेत्र में घूम रहे थे. चोरी के बाद आरोपी तरीघाट से अभनपुर मार्ग की ओर भाग रहे थे, इसी दौरान पुलिस ने उन्हें पकड़ा. मुख्य आरोपी चंद्रहास सोनकर अभनपुर बिजली विभाग में पेटी ठेकेदार है. जो अपने साथियों के साथ मिलकर बिजली के पोल से केबल चोरी की घटना को अंजाम देता था.

चारों आरोपी गिरफ्तार: पाटन पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के नाम चंद्रहास सोनकर, जितेन्द्र यादव उर्फ, नोहर लाल सोन, करनवीर यादव, लक्ष्मीनारायण निषाद बताया. आरोपी ग्राम रवेली पोस्ट परसदा थाना मुजगहन जिला रायपुर के रहने वाले हैं.

मुखबिर की सूचना पर गाड़ी सीजी 07 सीए 2444 में बैठे युवकों से पूछताछ करने पर संतोष जनक जवाब नहीं मिला. मुख्य आरोपी के साथ 4 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. -अभिषेक झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर)

आरोपियों से चोरी का माल बरामद:पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की बात स्वीकार कर ली है. आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धारा 379, 34 और लोक सम्पति नुकसानी निवारण अधि. की धारा 3, बिजली अधिनियम की धारा 139 के तहत जुर्म दर्ज किया है.आरोपियों के पास से पुलिस ने 9 पोल में से बिजली एल्युमिनियम तार 450 मीटर जब्त किया है. जब्त मामल की कीमत लगभग 35 हजार रुपये बताई जा रही है.

भांवर गणेश की मूर्ति चोरी केस में जांच तेज, पुलिस ने की इनाम की घोषणा
अंबिकापुर में लग्जरी कार में बकरा चोरी, परिवार वालों का बुरा हाल
बलौदाबाजार पुलिस ने 3 चोरों को पकड़ा, चोरी का कारण जानकर हो जाएंगे हैरान


ABOUT THE AUTHOR

...view details