दिल्ली

delhi

नोएडा में ओवर हीटिंग के कारण ई-रिक्शा की बैटरी फटी, बेटे की मौत, पिता घायल - E Rickshaw Blast in noida

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 28, 2024, 10:30 PM IST

नोएडा में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें पिता-पुत्र दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, ईलाज के दौरान आज बेटे की मौत हो गई है. मामला सेक्टर 20 थाना क्षेत्र का है. पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है.

ओवर हीटिंग के कारण ई-रिक्शा की बैटरी फटी
ओवर हीटिंग के कारण ई-रिक्शा की बैटरी फटी

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा सेक्टर 27 स्थित अट्टा गांव में रहने वाले एक व्यक्ति के ई-रिक्शा की बैटरी चार्ज करते समय फट गई. इस घटना में पिता-पुत्र दोनों गंभीर रूप से झुलस गए. वहीं, उपचार के दौरान रविवार को बेटे की मौत हो गई. जबकि पिता की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है. उन्हें उपचार के लिए दिल्ली के एम्स में भर्ती करवाया गया है. सेक्टर 20 थाना पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

थाना सेक्टर 20 के प्रभारी डीपी शुक्ला ने बताया कि अट्टा गांव में रहने वाले मंजूर अंसारी पुत्र फारूक अंसारी उम्र 22 वर्ष तथा उनके पिता फारूक अंसारी अपने ई-रिक्शा की बैटरी शनिवार को चार्ज कर रहे थे. उसी समय ओवर हीटिंग होने के कारण ई-रिक्शा की बैटरी फट गई. जिसके कारण बैट्री की एसिड से पिता-पुत्र दोनों गंभीर रूप से झुलस गए. उन्होंने बताया कि दोनों को उपचार के लिए सेक्टर 27 स्थित निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टर ने बेटे को मृत घोषित कर दिया. जबकि पिता को गंभीर हालत में दिल्ली एम्स में भर्ती करवाया गया है.

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक मूल रूप से जनपद सीतामढ़ी बिहार के रहने वाले थे. वह सेक्टर 27 स्थित अट्टा गांव में किराए पर मकान लेकर पिछले कई सालों से रह रहे थे. वह यहां पर ई- रिक्शा चलाने का काम करते हैं. शुरुआती जांच में पता चला है, कि ई-रिक्शे में लगी बैट्री काफी पुरानी हो गई थी, जो ओवर हीटिंग के कारण फट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details