बिहार

bihar

पूर्व सांसद पप्पू यादव को समस्तीपुर कोर्ट से मिली जमानत, 2020 का है मामला

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 20, 2024, 4:05 PM IST

bail granted to pappu yadav-पूर्व सांसद पप्पू यादव को 2020 के एक मामले में समस्तीपुर जिला अदालत से जमानत मिल गई. पप्पू यादव के मुताबिक वो बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए उन्होंने रेलवे पुल का इस्तेमाल किया था जिसके बाद आरपीएफ ने केस दर्ज किया था.

जमानत पप्पू यादव
पप्पू यादव जमानत

समस्तीपुरः 2020 के एक मामले में पूर्व सांसद पप्पू यादवको जमानत मिल गयी. रेलवे पुल के गलत इस्तेमाल को लेकर आरपीएफ ने उनके खिलाफ केस किया था.जमानत मिलने के बाद समस्तीपुर जिला अदालत से निकले पप्पू यादव ने सरकार पर उन्हें तंग करने का आरोप लगाया.

'बाढ़ पीड़ितों की मदद करने गये थे' :जमानत लेने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए पप्पू यादव ने बताया कि2020 में बाढ़ पीड़ितों को मदद करने को लेकर वे थलबारा गए थे यातायात का साधन नहीं होने के कारण थलबारा रेलवे पुल पर मोटरसाइकिल से ही उस पार जाकर बाढ़ पीड़ितों को मदद की थी. इसी मामले को लेकर उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया था.

सरकार तंग करती रहती हैःवहीं पप्पू यादव ने आरोप लगाया कि चोरों-बदमाशों को तो कोई कुछ नहीं कहता, लोगों की मदद करनेवालों को तंग किया जाता है. पप्पू यादव ने कहा कि ऐसे ही वे परेशान रहते हैं, कभी धरना, कभी मर्डर, कभी अन्य मामले में सरकार उन्हें तंग और तबाह करती रहती है. अब आरपीएफ ने भी केस दर्ज कराया था, जिसमें जमानत मिल गई है.

उनके अधिवक्ता रणधीर कुमार ने भी बताया कि 2020 में इालके में बाढ़ आई थी, जिसके कारण सभी रास्ते बंद हो गये थे. ऐसे में पप्पू यादव बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए रेलवे पुल के रास्ते से इलाके में गये थे, जिसको लेकर आरपीएफ ने केस दर्ज किया था. उस मामले में ही वे जमानत लेने के लिए आए थे और माननीय अदालत ने उन्हें जमानत दे दी.जमानत मिलने के बाद पप्पू यादव अपने काफिले के साथ जिला न्यायालय से रवाना हो गये.

ये भी पढ़ें:-

'इंडिया गठबंधन के नेता नेट टू नेट करे कैंडिडेट का चयन', पप्पू यादव ने दी नसीहत

'DMCH सुपरिटेंडेंट को सस्पेंड किया जाए', शराब पार्टी मामले में पप्पू यादव की सरकार से मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details