ETV Bharat / state

'इंडिया गठबंधन के नेता नेट टू नेट करे कैंडिडेट का चयन', पप्पू यादव ने दी नसीहत

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 26, 2023, 4:54 PM IST

पप्पू यादव ने गठबंधन को नसीहत देते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन के सारे नेता नेट टू नेट कैंडिडेट का चयन कर लें. साथ ही ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल के दलित और वंचित को प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनाने की मांग का समर्थन किया.

पप्पू यादव
पप्पू यादव

पप्पू यादव का बयान

दरभंगा : बिहार के दरभंगा पहुंचे जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर हो रहे सर्वे में दिख रही भाजपा की सरकार पर INDIA गठबंधन को नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि जिस दिन इंडिया गंठबंधन के सारे नेता नेट टू नेट कैंडिडेट का चयन कर लेंगे, जो जहां जितने वाला है, उनको टिकट दें. ना कि किसी बहरूपिये को जो हमेशा बीजेपी का पार्ट बना हुआ है.

"हम नाम नहीं लेंगे किसी का, लेकिन आज भी बीजेपी का बहरूपिया बना है. उसको लेकर जदयू पर सवाल खड़ा हो जाता है. इसीलिए जो जहां जीतेगा, उसको वहां से टिकट दीजिए. सवाल देश को बचाने का है. सवाल इस देश के संविधान को बचाने का है. निश्चित रूप से ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल ने जो कहा है कि दलित और वंचित को प्रधानमंत्री के रूप में घोषणा कर चुनाव लड़ना चाहिए."- पप्पू यादव, जाप सुप्रीमो

नीतीश कुमार का पप्पू यादव ने किया बचाव : कार्यक्रम में मंच पर नीतीश कुमार का महिला एंकर के कंधे पर हाथ रखने के सवाल पर पप्पू यादव ने नीतीश का बचाव करते हुए कहा कि बीजेपी वाले भी ऐसा करते हैं. हम आपको दिखा दें, येदुरप्पा ने क्या किया था. सुशील मोदी जो बोलता है, उससे पूछिए तो, पूर्णिया का जो विधायक मरा था तो क्या आरोप लगा था. केवल नीतीश कुमार पर जो मन में आया बोल दिए. पप्पू यादव ने कहा कि किसी के आने जाने से कुछ नहीं होता है. वोटरों का जब मूड बन जाता है तो खुद ब खुद तस्वीर बदल जाती है.

नीतीश कुमार को बताया जननायक : पप्पू यादव ने कहा कि हम तो किसी गठबंधन से चुनाव नहीं लड़ते हैं. हम तो अपनी पार्टी से चुनाव लड़ते हैं. हम तो वर्कर्स की मीटिंग करते हैं तो 1 लाख वर्कर्स हमारी मीटिंग में पहुंचते हैं. हम तो कहते हैं आप लोग हमारे साथ आइए और चुनाव लड़िए. वहीं उन्होंने नीतीश कुमार को जननायक से ऊपर की उपाधि देते हुए कहा कि 67 प्रतिशत आरक्षण और जातीय जनगणना के बाद तो नीतीश कुमार जेपी लोहिया से भी आगे जाएंगे.

ये भी पढ़ें : 'सभी विपक्षी दलों को अहंकार छोड़ना होगा, तभी BJP से मुकाबला कर पाएंगे', INDIA गठबंधन को पप्पू यादव की नसीहत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.