बिहार

bihar

लू और चमकी बुखार से बचाव को लेकर मसौढ़ी में चला जागरूकता अभियान, स्कूली छात्र-छात्राओं को दी बचाव की जानकारी - Heat Wave In Masaurhi

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 22, 2024, 1:48 PM IST

Heat Wave In Masaurhi: पटना के मसौढ़ी स्थित उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय में छात्र-छात्राओं के बीच चमकी बुखार और लू से बचाव की जानकारियां दी गई. इस दौरान मुख्यमंत्री सुरक्षा योजना के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन कर छात्र-छात्राओं के बीच ग्रीष्मकालीन अवकाश में हो रहे पढ़ाई में घर से स्कूल आते वक्त कैसे लू से बचें, इसकी जानकारी दी गई.

Heat Wave In Masaurhi
चमकी बुखार से बचाव को लेकर चलाया गया जागरूकता अभियान

मसौढ़ी: बिहार में झुलसा देने वाली गर्मी पड़ने लगी है. पारा 42 डिग्री के पार तक चढ़ चुका है. मौसम विभाग की मानें तो अभी 2 से 3 डिग्री तक तापमान और बढ़ेगा. ऐसे में तपती और जलती गर्मी से बचने के लिए स्कूलों में जागरूकता अभियान चलाकर छात्र-छात्राओं को लू औरचमकी बुखारसे बचाव की जानकारी दी जा रही है.

चमकी बुखार से बचाव को लेकर चलाया गया जागरूकता अभियान

स्कूल जाने में हो रही परेशानी: दरअसल, पटना के मसौढ़ी में चिलचिलाते धूप और गर्म हवाओं के थपेड़े से बच्चों को स्कूल जाने में काफी परेशानी हो रही है. जिसको लेकर मुख्यमंत्री सुरक्षा योजना के तहत सभी सरकारी स्कूलों में छात्र-छात्राओं के बीच लू से बचाव की जानकारियां दी जा रही है.

लू से बचाव की दी जानकारी: इसी क्रम में मसौढ़ी के उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय में छात्र-छात्राओं के बीच चमकी बुखार और लू से बचाव की जानकारियां दी गई. जहां एक कार्यक्रम का आयोजन कर छात्र-छात्राओं के बीच ग्रीष्मकालीन अवकाश में हो रहे पठन-पाठन में घर से स्कूल आते वक्त कैसे लू से बचाव करें, इसके बारे में जानकारी दी गई.

चमकी बुखार के बारे में बताया: इस संबंध में स्कूल के शिक्षक नेयाज अहमद ने बताया कि गर्मी के दिनों में सबसे ज्यादा बच्चे प्रभावित होते हैं. लू लगने से कई तरह की बीमारियां हो जाती है. उल्टी, दस्त, सर दर्द, बुखार, पेट मरोड़ जैसी चीजों से बचाव के लिए बच्चों को जानकारियां दी जा रही है. उन्हें न केवल लू से बचाव की जानकारी दे रही है, बल्कि चमकी बुखार के बारे में भी उन्हें बताया जा रहा है.

चमकी बुखार से बचाव को लेकर चलाया गया जागरूकता अभियान

खान-पान में बदलाव करने को कहा:वहीं, उत्क्रमित मध्य विद्यालय छात्रों में आयशा हसनैन, आयशा परवीन, रजिया परवीन, जैस्मिन परवीन, शाजिया परवीन आदि छात्राओं ने कहा कि लू से बचने को लेकर हमारे स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है और उसे बचाव के गुण बतलाया जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि खान-पान में बदलाव के बारे में बताया गया है कि घर से जब भी बाहर निकले तो सर को ढक कर रखना है. खूब पानी पीना है इसके अलावा चटपटी चीजों को खाने से बचना है.

"चमकी बुखार और लू से बचाव को लेकर स्कूल में छात्र-छात्राओं के बीच जागरूकता सेशन चलाया जा रहा है. प्रत्येक दिन विद्यालयों में अंतिम घंटी में सभी बच्चों के बीच आधे घंटे का एक जागरूकता कार्यक्रम चलाकर उन सबों को लू से बचाव और जानकारियां दी जा रही है." - नेयाज अहमद, शिक्षक, उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय मालिकाना, मसौढ़ी

"हमारे स्कूल में बढ़ती गर्मी को लेकर लू से बचाव की जानकारी दी गई है. खूब पानी पीने और चटपटी चिजों को नहीं खाने के बारे में बताया गया है." - आशफा हसनैन, छात्रा, उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय मालिकाना, मसौढ़ी

इसे भी पढ़े- लू और बढ़ती गर्मी के बीच पटना के स्कूलों को लेकर बड़ा अपडेट, क्या है DM का आदेश, पढ़ लीजिए - Hot Weather In Patna

ABOUT THE AUTHOR

...view details