राजस्थान

rajasthan

खैरथल में खेत से घर लौट रहे परिवार पर कुल्हाड़ी से हमला, तीन लोग घायल - attack on a family in khairthal

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 13, 2024, 4:09 PM IST

खैरथल जिले के बोलनी गांव में एक परिवार पर गांव के ही कुछ लोगों ने हमला कर दिया, जिससे एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गए. हमले के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस ने मामला दर्ज कर हमलावरों की शुरू कर दी है.

attack on a family, while returning home from farm in Khairthal, three people injured
खैरथल में खेत से घर लौट रहे परिवार पर कुल्हाड़ी से हमला, तीन लोग घायल

खैरथल में खेत से घर लौट रहे परिवार पर कुल्हाड़ी से हमला, तीन लोग घायल

खैरथल. जिले के किशनगढ़ बास थाना क्षेत्र के बोलनी गांव में शुक्रवार रात को खेत से घर आ रहे एक परिवार पर गांव के ही कुछ लोगों ने मारपीट की. एतराज करने पर कुल्हाड़ी व लाठी डंडों से हमला कर दिया. हमले में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको उपचार के लिए अलवर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात को सूचना मिली थी कि बोलनी गांव में मारपीट हो गई है. मौके पर जाकर देखा तो तीन लोग घायल मिले, जिनको अलवर रैफर कर दिया गया है. मामले में जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. आरोपी हमले के बाद मौके से फरार हो गए. पीड़ित मुस्ताक खान ने बताया वे बोलनी गांव के निवासी है. परिवार के लोग रात को गेहूं काट के अपने घर जा रहे थे. तभी गांव के नवाब,ज़हीर,आमीर, आरुन और आरिफ़ ने हम पर हमला कर दिया.

पढ़ें:कार में सवार होकर आए बदमाशों ने सरपंच के घर पर कर दी अंधाधुंध फायरिंग

हमले में मुबीन, सकील और खालिमा घायल हो गए. पीड़ित ने बताया कि उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं थी. ये हमला क्यों किया गया, इसकी जानकारी हमें नहीं है. इधर, झगड़े की सूचना पर किशनगढ़ बास पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मौके का जायजा लिया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details